सावधान… बिहार की लड़कियों के साथ हो रहा कांड पर कांड, 2 दिन में 3 फंसीं चंगुल में, जानिए मामला

मुंगेर. बिहार के मुजफ्फरपुर में दो और मुंगेर से एक घटना बीते दो दिनों की हैं. इसमें एक के बाद एक लड़कियां ही अपराधियों के निशाने पर रही हैं. क्रिमिनल इन्हें अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में उलझा कर फंसा रहे हैं और अपना उल्लू सीधा करने में कामयाब हो रहे हैं. मुजफ्फरपुर की ज्योति राज और नेहा तो मुंगेर की मधुमिता कुमारी के साथ अपराधियों ने बड़ा कांड कर दिया. इसके बाद से ये तीनों ही परेशान रहीं और पुलिस के शरण में गईं.

बता दें कि इससे पहले अखाड़ाघाट रोड निवासी महिला ज्योति राज के खाते से साइबर अपराधियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के पेज को ऑनलाइन फॉलो करने के नाम पर 43 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठगी की शिकार पीड़िता ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली नेहा को 8 जनवरी को साबर फ्रॉड किया गया और 49500 रुपये की निकासी उसके खाते से कर ली गई. अब वह दो थानों के फेर में फंसी हुई हैं. इनमें नेहा और ज्योति राज को मदद तो पूरी मदद नहीं मिल पाई, लेकिन मधुमिता कुमारी को पुलिस की सक्रियता से राहत मिल गई.

फंसी… फिर निकल गई मधुमिता कुमारी

दरअसल, कम कीमत में आईफोन देने का लालच देकर मुंगेर की मधुमिता कुमारी से साइबर ठगों ने 27 हजार रुपए की ठगी कर ली थी. इसकी शिकायत की गई और पुलिस एक्टिव हुई. मामला बिहार के मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के जानकी नगर पंचायत क्षेत्र के मिल्की चक गांव का है. यहां की मधुमिता कुमारी के पुत्र मोबाइल चलाते वक्त इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर गया और इंस्टाग्राम पर आईफोन की ₹5000 में देने का ऐड देखा. फिर क्या उसने तुरंत ही आर्डर लगा दिया. इस संबंध में मधुमिता ने बताया कि साइबर ठगों ने 5000 लेने के बाद धीरे-धीरे चार बार में 27348 अकाउंट पर मंगवा लिया और मोबाइल बंद कर लिया.

मधुमिता ने थाना से शिकायत वापस ली

मधुमिता ने बताया कि जब इन लोगों को लगा कि इनसे ठगी हुई है तो ये लोग मुंगेर के लाल दरवाजा स्थित साइबर थाना गए. वहां साइबर थाना के थानाध्यक्ष प्रभात रंजन के पास जाकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, महिला ने साइबर थाने के अलावा ऑनलाइन एनसीआरपी पोर्टलपर भी शिकायत दर्ज की.शिकायत के बाद साइबर ठगों ने साइबर पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण 12 फरवरी को महिला के खाते पर 27,348 वापस कर दिए. इस पर महिला ने शिकायत वापस ले ली है.

थानाध्यक्ष ने फ्रॉड की डिटेल बताई

इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि जानकी नगर पंचायत के मिल्की चक नंबर वन के रहने वाली मधुमिता कुमारी ने बीते दिनों थाने में शिकायत की थी. 9 जनवरी को उनके पुत्र द्वारा इंस्टाग्राम पर आईफोन के नाम पर साइबर ठाकुर ने 27348 की ठगी कर ली गयी है. आवेदन के आलोक में जांच प्रारंभ की गई. पुलिसिया जांच होते देख साइबर पुलिस ने महिला से संपर्क कर लिया. साइबर पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण महिला के खाते पर 12 फरवरी को 27348 वापस कर दिए.

थाना ने सावधान रहने को कहा

थानाध्यक्ष ने कहा कि पैसा वापस होते ही महिला थाने आई और अपनी शिकायत वापस ले ली. शिकायत वापस करने संबंधी भी उन्होंने आवेदन भी दिया है. उन्होंने कहा कि लोग जागरूक रहें और मोबाइल का इस्तेमाल सावधानी से करें. विभिन्न सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर कम कीमत लोक लुभावना गिफ्ट उपहार का कोई ऐड आता है तो उसमें फंसे नहीं. सही साइट पर जाकर ही ऑनलाइन खरीदारी करें.

सतर्क रहेंगे तो सुरक्षित भी रहेंगे

थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने कहा कि अगर किसी के साथ साइबर ठगी हुई तो तुरंत NCRP पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाएं. इसके अतिरिक्त 1930 या साइबर थाना में शिकायत दर्ज करें. उन्होंने बताया कि अपनी पहचान सुरक्षित रखें किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने की जल्दबाजी न करें. सतर्क रहें सुरक्षित रहें.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Cyber Fraud, Munger news, Muzaffarpur news, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *