सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका, जानें ताजा भाव

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वेडिंग सीजन का दौर जारी है.वेडिंग सीजन के धूम धड़ाके के बीच सर्राफा बाजार में बड़ी कमी आई है. यूपी के वाराणसी में गुरुवार (15 फरवरी) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में बड़ी कमी आई. सोना 600 रुपये प्रति 10 ग्राम लुढ़का है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी जबरदस्त गिरावट आई. चांदी 1500 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है. बताते चलें कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 15 फरवरी को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 600 रुपये टूटकर 57150 रुपये हो गई. इसके पहले 14 फरवरी को इसका भाव 57750 रुपये था. वहीं 13 फरवरी को इसकी कीमत 57850 रुपये थी. 12 फरवरी को भी इसका यही भाव था. वहीं 11 फरवरी को इसकी कीमत 58050 रुपये थी. 10 फरवरी को भी इसका यही भाव था. वहीं 9 फरवरी को इसकी कीमत 58150 रुपये थी.

660 रुपये टूटा 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 660 रुपये टूटकर 62360 रुपये रही.वहीं 14 फरवरी को इसका भाव 63020रुपये थी. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि फरवरी के महीने में सोने चांदी की कीमतों में सबसे बड़ी गिरावट आई है. उम्मीद है आगे इसकी कीमतें थोड़ी और गिर सकती हैं.

चांदी में बड़ी गिरावट
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत में बड़ी कमी आई.1500 रुपये लुढकर चांदी 74000 रुपये पर आ गई.वहीं 14 फरवरी को इसका भाव 75500 रुपये था.13 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 12 फरवरी को चांदी का भाव 75000 रुपये था.11 और 10 फरवरी को भी इसका यही कीमत थी.वहीं 9 फरवरी को इसका भाव 74500 रुपये था.7 और 8 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी.

Tags: Gold Price Today, Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *