Swami Prasad: स्वामी प्रसाद बोले, मैंने राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दिया… अब गेंद अखिलेश के पाले में

Swami Prasad Maurya press conference in Lucknow.

सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को मीडिया को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। अब आगे क्या करूंगा ये इस पर निर्भर करता है अखिलेश यादव क्या करते हैं? अब गेंद उनके पाले में हैं।

स्वामी प्रसाद सपा से विधान परिषद सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा ही बहुजन समाज की लड़ाई लड़ी है और आगे भी यही करता रहूंगा।

बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने को स्वामी प्रसाद की दबाव की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह बदायूं से अपनी बेटी संघमित्रा के लिए टिकट चाहते थे पर इस सीट पर सपा ने अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *