नोएडा (उप्र). मोटरसाइकिल और कार के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी पांच साल की बेटी घायल हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 31-25 चौराहे पर यह हादसा हुआ. जिसके बाद कार सवार फरार हो गया.
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा ‘पुलिस को मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स और कार हुंडई आई 20 के बीच दुर्घटना की सूचना मिली. मोटरसाइकिल पर रंजन कुमार (45), उनकी पत्नी रूबी ( 40) और उनकी बेटी मिल्की (5) सवार थे. घटना में तीनों घायल हो गए और स्थानीय लोग उन्हें सेक्टर 71 के एक निजी अस्पताल में ले गए.”
प्रवक्ता ने कहा कि रंजन कुमार की रास्ते में मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान उनकी पत्नी की भी मौत हो गई, जबकि बेटी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है और स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
.
Tags: Noida crime
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 23:27 IST