अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : वैलेंटाइन डे को लेकर बाजारों में खासा उत्साह है. इस दिन को खास बनाने के लिए लव कपल्स अपने पार्टनर को तोहफा देते है. आप भी ऐसा करने की सोच रहे है तो ये खबर आपके काम की है. वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को तोहफा देते समय आपको कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए.
वैलेंटाइन डे पर प्यार करने वाले कपल्स अपने रिश्ते को और भी गहरा बनाने के लिए पार्टनर को तोहफा लेकिन कई बार बिना जानकारी के गिफ्ट देना रिश्ते के लिए हानिकारक हो जाता है. क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें बताई गई है जिसे तोहफे के रूप में आप अपने पार्टनर का पत्नी को देते है तो प्यार तकरार में बदल जाएगा और बात ब्रेकअप तक भी जा सकती है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित सजंय उपाध्याय ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर राहु और शनि ग्रह से जुड़ी चींजे को भूलकर भी तोहफे के रूप में अपने पार्टनर को नहीं देना चाहिए. इससे अटूट रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हो जाती है.
कांच की चीज न दें तोहफा
कांच की कोई भी चीज वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को नहीं देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें राहु का वास होता है और यदि कपल्स ऐसी कोई भी चीज अपने पार्टनर को देते है तो रिश्ते में कड़वाहट शुरू हो जाती है.
सूखे फूल बढ़ाएंगे कड़वाहट
सजंय उपाध्याय ने बताया कि फूल यूं तो प्रेम का प्रतीक है लेकिन यदि आप अपने पार्टनर को सूखे फूल देते है तो इससे आपने प्यार भरे रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हो जाती है. इसलिए अपने पार्टनर को आप जब भी फूल दें तो ताजे और खुशबूदार फूल देना चाहिए.
नुकीले चीज न दें गिफ्ट
इसके अलावा लोहे के नुकीले या फिर कांटे वाली चीज भी पार्टनर को तोहफे के रूप में नहीं देना चाहिए. इससे भी जीवन में तनाव बढ़ता है.
काले कपड़े से करें तौबा
इन सब के अलावा काले कपड़े भी अपने पार्टनर को गिफ्ट के तौर पर नहीं देना चाहिए.यह शनि का प्रतीक होता है और इससे लव कपल्स के बीच कड़वाहट बढ़ने लगती है.
नहीं देना चाहिए ये फोटो फ्रेम
इसके अलावा आप यदि अपने पार्टनर को कोई फ़ोटो फ्रेम देना चाहते है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उस फोटो फ्रेम में किसी खूंखार जानवर की तस्वीर न हो इससे भी जीवन में मुश्किलें बढ़ती है.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 12:45 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.