धीरज कुमार/मधेपुरा. हिन्दू धर्म में जन्म से लेकर मृत्यु तक इंसान के 16 संस्कार होते हैं. इनमे जन्म, मृत्यु, पूजा-पाठ, मुंडन, यज्ञोपवीत और शादी प्रमुख हैं. इन सभी संस्कारों को पूरा करने के लिए कई सामान की जरूरत होती है. अगर आपको भी अपने काम के लिए पूजा-पाठ आदि से जुड़े सामान की जरूरत है, तो मधेपुरा शहर के मेन रोड में एसएनपीएम हाई स्कूल के पास आ जाएं. यहां आपके काम की दर्जन भर दुकानें हैं, जहां ये सभी सामान उचित कीमत पर मिल जाएगा. दरअसल, शहर के एसएनपीएम हाई स्कूल के समीप बड़ी संख्या में जड़ी-बूटी और सजावट की दुकान है.
लोकल 18 बिहार से बात करते हुए अनंत सजावट & जड़ी-बूटी केंद्र के संचालक राजेश कुमार ने बताया कि यह मधेपुरा का सबसे पुरानी मार्केट है. यहां पर जन्म से लेकर मृत्यु तक के लगभग हजार से अधिक सामान बेचे जाते हैं. ग्राहक अपने बजट और सुविधा के अनुसार अलग-अलग क्वालिटी के सामान की खरीदारी करते हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर उनकी दुकान 60 साल से चल रही है. पहले उनके दादाजी मुन्नी साह इस दुकान को चलाते थे. अब वह इस खानदानी बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं. राजेश कुमार बताते हैं कि यहां मधेपुरा समेत आसपास के इलाके से लोग खरीदारी करने आते हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार की सबसे बड़ी बाजार, झोले में रुपए लाए.. ट्रक भरकर कपड़े लें जाए, नेपाल से भी आते हैं खरीदार
आसानी से मिल जाएंगे ये सामान
राजेश ने बताया कि यहां बर्थडे के लिए बैलून, नंबर फ्वाईल, लेटर फ्वाईल, नंबर मोमबत्ती, पार्टी पेपर, स्प्रे, पर्दा, हैप्पी बर्थडे फ्वाईल, हैप्पी बर्थडे टैग, रंगीन मोमबत्ती, मैजिक चाकू, बैलून मशीन, रीबन आदि उपलब्ध है. जबकि, शादी के लिए थाली, ग्लास, कप, प्लेट, पेपर रोल, थर्माकोल सीट, मोड़-माला, पगड़ी, सिंदूर, कीया और पूजा-पाठ के सभी सामान यहां मिल जाता है. इसी तरह श्राद्ध के सामान में जैसे कफन का कपड़ा, राम नाम की चादर, सरर, सरसों, तिल, जौ, अगरबत्ती, कौड़ी, धूमन, तांबा पैसा, कपूर, सलूक कपड़ा, फूल, मुझ रस्सी जैसे सैकड़ों आइटम यहां मिल जाएंगे.
.
Tags: Bihar News, Local18, Madhepura news
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 19:28 IST