अमित रंजन/बिहार. महाराणा प्रताप हम सभी के हीरो हैं. उनकी वीरता की कहानी से हम सभी वाकिफ हैं. पर उनके वंशजों से अब खास कनेक्शन बिहार का जुड़ गया है. उनके उदयपुर पैलेस की खूबसूरती को चार चांद यह पोर्ट्रेट लगाएगा. इसे तैयार किया है बिहार के पूर्णिया की युवा चित्रकार शानू रे. उन्होंने महाराणा प्रताप के तीन वंशजों का पोर्ट्रेट बनाया है, जिसको बहुत जल्द वे लोग मिलकर उन्हें भेंट करेंगे.
उदयपुर के राज पैलेस की शोभा बढ़ाएगा पोर्ट्रेट
फैशन स्टार्टअप हाउस ऑफ मैथिली के फाइन आर्ट आर्टिस्ट शानू रे द्वारा बनाया गया पोर्ट्रेट बहुत जल्द उदयपुर के राज पैलेस की शोभा बढ़ाएगा. हाउस ऑफ मैथिली के क्रिएटिव डायरेक्टर मनीष रंजन ने बताया कि इस स्टॉर्टअप को शुरू करने से पहले मैंने कई बार उदयपुर के महाराज और महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ जी से बात की थी. उन्होंने हमेशा मुझे यहां की महिलाओं के विकास के लिए कुछ करने को प्रेरित किया और साथ-साथ मार्गदर्शन भी दिया. इसलिए जब हमने इस यूनिट की शुरुआत की तो धन्यवाद के तौर पर इन महिला कारीगरों द्वारा बनाई गई हैंडलूम साड़ी राज परिवार के लिए उपहार स्वरूप भेजी गई थी.
राज परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ आ रही नजर
हाउस ऑफ मैथिली के आर्टिस्ट शानू रे ने बताया कि एक पेंसिल स्केच में राज परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ नजर आ रही हैं. इसमें महाराज अरविंद सिंह मेवाड़ जी, राजकुमार लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ और उनके सुपुत्र हैं. इस पेंसिल स्केच को बनाने में शानू को 35 दिन का वक्त लगा है. शानू ने बताया कि मैं किसी भी प्वाइंट पे कोई समझौता नहीं करना चाहता था. खासकर मैने डिटेलिंग्स पे बहुत ध्यान दिया है और मुझे पुरा विश्वास है कि राज परिवार को यह पोर्ट्रेट बहुत पसंद आएगा.
होली पर भेंट में दिया जाएगा पोर्ट्रेट
हाउस ऑफ मैथिली के फाउंडर मनीष रंजन ने बताया कि होली के शुभ अवसर पर वो खुद और शानू रे उदयपुर जा कर राज परिवार को ये उपहार भेंट करेंगे. यह बिहार के लिए गौरव का क्षण होगा.
.
Tags: Bihar News, Local18, Maharana Pratap, Purnia news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 07:37 IST