ONGC का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 14 प्रतिशत गिरकर 9,536 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ तेल और गैस की कीमतें गिरने के कारण चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत गिर गया है। अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 13.7 प्रतिशत गिरकर 9536 करोड़ रुपये रह गया है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,045 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बयान में कहा कि आय कम रही क्योंकि तिमाही में कंपनी द्वारा उत्पादित और बेची गई कच्चे तेल की कीमत 6.4 प्रतिशत गिरकर 81.59 डॉलर प्रति बैरल हो गई। 

गैस की कीमत भी 24.2 प्रतिशत कम होकर 6.5 डॉलर प्रति मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) थी। कम लाभ में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में भी गिरावट आई। जहां कच्चे तेल को रिफाइनरी में पेट्रोल और डीजल में बदला जाता है वहीं प्राकृतिक गैस का उपयोग बिजली उत्पन्न करने, उर्वरक का उत्पादन करने, सीएनजी में परिवर्तित करने और खाना पकाने के लिए रसोई में पाइप के जरिये पहुंचाया जाता है। कच्चे तेल का उत्पादन 3.3 प्रतिशत गिरकर 52.2 लाख टन रह गया, जबकि गैस उत्पादन 4.3 प्रतिशत घटकर 5.12 अरब घन मीटर रहा। 

आलोच्य तिमाही में कंपनी की सकल आमदनी 10 प्रतिशत घटकर 34,789 करोड़ रुपये रही गई। कंपनी ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 80 प्रतिशत या चार रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी। ‘इस खाते पर कुल भुगतान 5,032 करोड़ रुपये होगा।’ यह पिछले साल नवंबर में घोषित 5.75 रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर, 2023) में ओएनजीसी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत गिरकर 29,767 करोड़ रुपये रह गया, क्योंकि तेल की कीमत 97.10 डॉलर से घटकर 75.55 डॉलर प्रति बैरल रह गईं। गैस की कीमत भी पांच प्रतिशत कम होकर 6.57 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट रही। इन नौ महीनों में उत्पादन भी कम रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *