शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में मौसम खिला रहा. वहीं आसमान साफ होने की वजह से न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखी गई है. इस वजह से लोगों को सुबह-शाम अच्छी खासी कंकनी महसूस हुई. वहीं, अन्य जिलों में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. लेकिन, आने वाले 24 घंटे में मौसम एक बार फिर से करवट लेगा और करीब पांच दिन तक राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी चल रही है और बारिश हो रही है. यही कारण है कि वहां से आने वाली हवा अपने साथ नमी लेकर आ रही है. इसका असर राज्य में भी देखा जाएगा. 15 फरवरी तक राज्य के कुछ जिलों में बारिश देखी जाएगी व आंशिक बादल छाए रहेंगे. इससे दिन और रात के तापमान में कोई अधिक फर्क नहीं रह जाएगा.
घने कोहरे का भी खतरा
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया 11 फरवरी को मौसम में कोई बदलाव नहीं देखा जाएगा. राज्य में मौसम शुष्क और ड्राई रहेगा. 12 फरवरी से फिर से मौसम करवट लेगा और कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखी जा सकती है. यह बारिश 14 फरवरी तक रहेगी. वहीं, इन जिलों में बारिश के साथ-साथ सुबह और शाम घना कोहरा भी देखा जा सकता है, जिससे लोगों को थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है.
यहां होगी बारिश
आगे कहा, बारिश की बात करें तो गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, धनबाद, जामताड़ा व देवघर में हल्की बारिश देखी जाएगी. वहीं, अन्य जिलों में स्थिति सामान्य रहेगा. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट संभव है.
वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
अभिषेक आनंद ने बताया कि पूरे राज्य में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. खास तौर पर 14 व 15 फरवरी को पूरे राज्य में गरज के साथ थंडरस्टॉर्म की आशंका है. इससे लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है. भूल कर भी वज्रपात के समय घर से बाहर न निकलें और अगर घर के बाहर हैं तो फ़ौरन सुरक्षित स्थान में शरण लें. खास तौर पर पेड़ के नीचे न खड़े रहें. इससे भयानक दुर्घटना होने की आशंका रहती है.
.
Tags: Latest weather news, Local18, Rain alert, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 09:10 IST