मोहन प्रकाश/सुपौल. बिहार के सहरसा जिले में फायर ब्रिगेड में कार्यरत एक सिपाही अपने हैरतअंगेज कारनामे से चर्चा के केंद्र में हैं. दरअसल, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के अग्निशमन कार्यालय में सिपाही के पद पर कार्यरत इंदल पासवान अपने दांतों से 50 kg वजन की सीमेंट की बोरी उठा लेते हैं. जिसका वह सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन भी कर चुके हैं. इसे लेकर सिपाही इंदल पासवान बताते हैं कि वह नौकरी में आने से पहले से इस तरह के कारनामे करते आ रहे हैं. प्रत्येक दिन 10 किलोमीटर दौड़ते हैं और घंटों व्यायाम भी करते हैं.
वह बताते हैं कि इस कारनामे को अपनी मजबूत दांतों की वजह से अंजाम दे पाते हैं. इसके लिए अपने दांतों की सफाई ब्रश से नहीं करते हैं. इसके बदले दातुन से अपनी दांत की सफाई करते हैं. वह मूल रूप से पटना जिले के सुजानपुर थाना क्षेत्र के सिंगियावान के रहने वाले हैं. उनकी पोस्टिंग साल 2020 में सिमरी बख्तियारपुर स्थित अग्निशमन कार्यालय हुई. इससे पहले पटना के कंकड़ बाग में पदस्थापित थे. उन्हें बचपन से यह सब करने का शौक था. नौकरी में आने के पहले से 50 से 60 किलोग्राम वजन तक की बोरी दांतों से आसानी से उठा लेते हैं.
यह भी पढ़ें- सीनियर्स से परेशान होकर छोड़ी नौकरी, घर लौटकर शुरू किया ये काम, आज बन गया ब्रांड, इतनी हो रही कमाई
80 kg तक उठा सकते हैं वजन
वह बताते हैं कि साल 2015 से नौकरी कर रहे हैं. इससे पहले से यह कारनामा कर रहे हैं. उनका प्रयास 70 किलोग्राम तक वजन उठाना है. वैसे 65 किलोग्राम वजन वह अपने दांत से उठा चुके हैं. रोजाना आधे से एक घंटा व्यायाम भी करते हैं. 5 से 10 किलोमीटर टहलते और दौड़ते भी हैं. साथ ही प्रत्येक दिन 2 लीटर भैंस का दूध भी पीते हैं. वह कहते हैं कि सरकार अगर मदद करें, तो 80 किग्रा तक वजन अपने दांतों से उठा सकते हैं. इस कारनामे को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं
.
Tags: Bihar News, Local18, Supaul News
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 19:18 IST