लड़की ने कह दिया लफुआ, प्यार में दिया धोखा, ऐसी है बेवफा चायवाला की कहानी

राजकुमार सिंह/वैशाली:- वैसे तो आपने चाय के कई प्रकार की दुकानें देखी होंगी और दुकानों के कई तरह के नाम भी सुने होंगे. मगर वैशाली जिला के हाजीपुर स्थित चाय के शौकीनों को हम एक ऐसी चाय की दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका न केवल नाम यूनिक है, बल्कि इसके पीछे एक कहानी भी छिपी हुई है. हम हाजीपुर शहर के ‘बेवफा चायवाला’ दुकान की बात कर रहे हैं , जहां प्यार में धोखा खाए युवाओं और प्रेमी जोड़ों को स्पेशल ऑफर में चाय दी जाती है. बता दें कि यह चाय की दुकान हाजीपुर शहर के जोहरी बाजार में है. जोहरी बाजार के रहने वाले आदर्श यह दुकान चलाते हैं.

हाजीपुर के जोहरी बाजार में लगाते हैं स्टॉल
आदर्श ने बताया कि इस चाय की दुकान के नाम के पीछे की एक कहानी है. इसके लिए आपको फ्लैश बैक में जाना होगा. उन्होंने बताया कि पांच साल पहले एक लड़की से जान से भी अधिक प्यार करता था. उसके लिए पढ़ाई छोड़ दिया और उसके पीछे जीवन को झोंक दिया. प्यार जब परवान चढ़ने लगा, तो लड़की ने झटका दे दिया और इग्नोर कर दिया. जब बातचीत भी करना बंद कर दिया, तो मैंने इसका कारण पूछा. लड़की ने जबाब दिया कि तुम मेरे लायक नहीं हो और ना ही तुम्हारे पास पैसा है. लफुआ की तरह इधर-उधर घूमते रहते हो. हम तुमसे प्यार नहीं करना चाहते हैं. आदर्श ने बताया कि तब लगा कि दुनिया में मेरा कोई नहीं है, तो खुद को संभालते हुए हाजीपुर के जोहरी बाजार में ‘बेवफा चायवाला’ के नाम से स्टॉल शुरू कर दिया.

नोट:- वैष्णव भक्तों के लिए बिहार का ये युवक निभा रहा परंपरा, बिना प्याज और लहसुन का बना रहा समोसा

10वीं में हुआ प्यार और 12वीं में हो गया ब्रेकअप
आदर्श ने बताया कि रोज 600 कप चाय बेचकर वो डेढ़ हजार से अधिक रुपए कमा लेते हैं. प्यार में धोखा खाने वाले के लिए 10 रुपये में एक कप चाय और प्रेमी जोड़े को 15 रुपये में एक कप चाय उपलब्ध कराते हैं. आदर्श ने बताया कि जब प्यार करना शुरू किया था, तब 10वीं में था और जब 12वीं पास किया, तो प्यार में धोखा मिल गया. इसके बाद वो पूरी तरह से टूट गए और फिर यही छोटा-सा चाय का दुकान सहारा बना. आदर्श ने बताया कि फिलहाल अब वो दो स्टॉल चला रहे हैं. एक हाजीपुर में है और दूसरा सोनपुर में है. जोहरी बाजार वाले स्टॉल से रोजाना 600 कप चाय का सेल हो जाता है. यहां ग्राहकों को अलग-अलग फ्लेवर में चाय मिलता है, इसलिए लोग इनकी चाय को काफी पसंद करते हैं.

Tags: Bihar News, Local18, Love Story, Vaishali news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *