JCB Actions: हरियाणा में बुलडोजर, नूंह में चला पीला पंजा, बहादुरगढ़ में भी JCB का दिखा एक्शन

कासिम खान/ प्रदीप धनखड़

मेवात/बहादुरगढ़. उत्तराखंड के हल्द्वानी की तरह हरियाणा में भी सरकार का बुलडोजर (JCB) चला है. दो जिलों में प्रशासन ने अवैध कब्जे और कॉलोनियों को ढहाया है. जेसीबी से अवैध निर्मणा को हटाया गया है. इस दौरान भारी पुलिस (Haryana Police) बल तैनात किया गया था. जानकारी के अनुसार, नूंह जिले के रोजका मेव में जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने चार गांवों में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में पीला पंजा चलाया

राजस्व क्षेत्र गजरपुर,कोराली, रूपाहेड़ी और हिरमथला में भारी पुलिस बल के बीच अभियान चलाकर कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया.जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि इंडरी खंड के गांव कोराली में अवैध रूप से विकसित की जा रही आठ एकड़ कालोनी में एक चारदीवारी, एक निर्माणाधीन भवन, एक डीपीसी और डीलर कार्यालय के साथ ही रोड़ नेटवर्क को भी तोड़ा गया है.

इसी के साथ गांव गजरपुर राजस्व क्षेत्र में चार एकड़ में विकसित की जा रही कालोनी में एक डीपीसी, डीबीएम रोड पर तोड़फोड़ की गई है. रूपाहेड़ी प्रतिबंधित राजस्व क्षेत्र में 10 एकड़ से अधिक में विकसित की जा रही कॉलोनी में भूमाफियाओं के कार्यालय सहित रोड नेटवर्क पर बुलडोजर चला है.इसी प्रकार हिरमथला के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र के आसपास दो एकड़ में विकसित की जा रही कालोनी में छह डीपीसी और रोड नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया. जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा अवैध कालोनी एवम अवैध निर्माण को लेकर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी. विभाग ने अपील करते हुए कहा कि अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदने से पहले डीटीपी विभाग से संपर्क अवश्य करें.

एक और जिले में चला पीला पंजा

बहादुरगढ़ में एक अवैध कॉलोनी पर डीटीपी विभाग का पीला पंजा चला है. यहां अवैध कॉलोनी की गलियों की मिट्टी को जेसीबी से उखाड़ गया है. इतना ही नहीं कई प्लाट और मकानों की नींव को भी जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ा गया है. यह अवैध कॉलोनी शहर के लाइन पर क्षेत्र के विकास नगर के साथ पड़ी खाली जमीन पर काटी जा रही थी.

Haryana news, JCB action

बहादुरगढ़ में एक अवैध कॉलोनी पर डीटीपी विभाग का पीला पंजा चला है.

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने बताया कि अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. इतना ही नहीं, उन्होंने आम लोगों से अवैध कॉलोनी में प्लाट नहीं खरीदने और कॉलोनाइजरों से अवैध कालोनियां नहीं काटने की भी अपील की है.

10 साल से चल रहा खेल

गौरतलब है कि 10 साल में बहादुरगढ़ और आसपास के क्षेत्र में 100 से ज्यादा अवैध कालोनिया काटी जा चुकी हैं. सरकार की कोशिशों के बावजूद अवैध कालोनी काटने वाले कॉलोनाइजर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. डीटीपी विभाग की कार्रवाई आने वाले समय में भी अवैध कालोनियों पर जारी रहने वाली है.

Tags: Haldwani news, Haryana News Today, Illegal property demolished, Nuh News, Nuh Police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *