गुरुग्राम : भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के मीडिया विभाग की कमान अरविंद सैनी को सौंपी गई है. पत्रकारिता के 15 साल के अनुभव के साथ-साथ आईटी का भी अच्छा अनुभव रखने वाले अरविंद सैनी को पार्टी ने यह अहम जिम्मेदारी सौंपी. अरविंद सैनी के पास इससे पहले प्रदेश के सह मीडिया प्रमुख का दायित्व था, लेकिन अरविंद की लगातार मेहनत और निष्ठा को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने उन्हें पार्टी के मीडिया विभाग की पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उनके साथ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी का दायित्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया कार्डिनेटर जींद निवासी अशोक छाबड़ा, रोहतक से शमशेर खरक, पंचकूला से संजय आहूजा और भिवानी से संदीप वर्मा को दिया गया है.
गुरुग्राम में लंबे समय से रह रहे अरविंद सैनी मूलरूप से जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल के निवासी हैं. अरविंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रथम वर्ष शिक्षित स्वयं सेवक हैं तथा गुरुग्राम में ही वे सामाजिक कार्यों के प्रचार प्रसार का कार्य देखते रहे हैं. इसके बाद उन्होंने भाजपा में तीन साल आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के सह संयोजक के रूप में भी कार्य किया.
इसके बाद पत्रकारिता का अच्छा खासा अनुभव रखने वाले अरविंद को प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सह मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी दी. यहां भी अरविंद ने अच्छा काम किया. पार्टी ने उनको अब मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है.
अरविंद सैनी ने बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा आदि सभी बड़े नेताओं का आभार जताया है. सैनी का कहना है कि वे अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.
.
Tags: Gurugram, Gurugram news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 16:16 IST