पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभा के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। कमजोर आर्थिक स्थिति का सामना कर रही पाकिस्तान में हो रहे यह चुनाव बेहद अहम है। इन चुनाव में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान को नया प्रधानमंत्री मिलेगा। बता दें कि इस वर्ष 12 करोड़ से अधिक की जनता मतदान करेगी और नया प्रधानमंत्री चुनेगी। एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सर्विस भी निलंबित की गई है।
प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे है नवाज शरीफ
पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव के लिए आज मतदान होना है। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ है। नवाज शरीफ को ही सेना का समर्थन भी मिल रहा है। आम चुनाव की पूर्व संध्या पर ही पाकिस्तान में कई हिंसा की घटनाएं भी हुई है। बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को भी निशाना बनाया गया। यहां दो बम विस्फोट भी हुए है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आम चुनाव उस समय हो रहे हैं जब पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पूरे देश की जनता पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। आम जनता को उम्मीद है कि चुनाव के बाद देश की स्थिति में सुधार होने की संभावना है। इस चुनावों पर पूरे पाकिस्तान की जनता की नजरें हैं, ताकि आने वाले समय में आर्थिक संकट से देश बाहर निकल सके।
इमरान भी चुनाव मैदान में
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान वर्तमान में जेल में है। इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता इस बार निर्दलीय होकर ही चुनाव लड़ रहे है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के चुनाव चिन्ह क्रिकेट बल्ला को निर्वाचन आयोग वंचित कर चुका है और इस फैसले को ही सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है। इस कारण जेल से ही इमरान खान और उनकी पार्टी के नेता निर्दलीय मैदान में है।
इन सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि पाकिसतान नेशनल असेंबली की 336 सीटों के लिए ये चुनाव हो रहा है। इसके साथ ही चार प्रांतीय विधानसभाओं को लेकर भी ये चुनाव हो रहे है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस बार चुनाव मैदान मे कुल 5121 उम्मीदवार है। इसमें 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर चुनाव लड़ रहे है। वहीं चार प्रांतीय विधानसभा चुनाव के लिए 12,695 उम्मीदवारों में से 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर चुनाव लड़ रहे है।