गुलशन कश्यप/जमुई. अगर आप 11 फरवरी को रेल यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बार फिर से सोच लेना चाहिए. कहीं ऐसा ना हो कि आप घर से यात्रा के इरादे से निकले और आपको परेशान होना पड़ेगा. दरअसल, 11 फरवरी को हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य रेल लाइन के आसनसोल झाझा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को बंद किया गया है. इसके कारण कई ट्रेन रद्द कर दी गई है, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है.
इतना ही नहीं कई ट्रेन की दूरी को भी कम कर दिया गया है. तो अगर आप भी स्थिति कोई यात्रा करने वाले हैं तो इस लिस्ट को एक बार जरूर देख लें. कहीं ऐसा ना हो कि इस लिस्ट में आपकी ट्रेन का नाम भी शामिल हो.
14 घंटे का लिया जाएगा मेगा पावर ब्लॉक
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के मुख्य सूचना पदाधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि 11 फरवरी को 14 घंटे 35 मिनट का मेगा पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसके तहत जसीडीह-सिमुलतला रेल खंड पर डाउन रेल लाइन में 11 फरवरी सुबह 5:45 बजे से शाम 7:20 बजे तक और अप लाइन में सुबह 7:45 बजे से 3:15 बजे तक पावर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. जबकि मधुपुर और विद्यासागर स्टेशन के बीच भी डाउन रेल मार्ग पर सुबह 6:10 बजे से 7:20 बजे तक और अप मार्ग पर 7:30 बजे से शाम 5:15 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि जोडमो के समीप जयंत नदी पर रेलवे ब्रिज पर गार्डन चढ़ाने का काम किया जाएगा. इसके कारण ही यह ब्लॉक लिया जा रहा है.
11 फरवरी को रद्द रहेगी ये ट्रेनें
– अप-डाउन मोकामा-जसीडीह स्पेशल मेमू
– अप-डाउन जसीडीह- झाझा पैसेंजर स्पेशल
– अप-डाउन कियूल-जसीडीह पैसेंजर
– अप देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल
– अप-डाउन आसनसोल-झाझा पैसेंजर
– गाड़ी संख्या 03571 जसीडीह-मोकामा मेमू स्पेशल.
– अप-डाउन पटना-हावड़ा स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
– अप-डाउन हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
– अप प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
– अप-डाउन टाटा सुपर एक्सप्रेस रद्द रहेगा
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 06:48 IST