‘भाऊ गैंग से हैं, 1 करोड़ दो वर्ना…’ हरियाणा में एक और हलवाई की दुकान पर फायरिग, स्कॉर्पियो में आए थे बदमाश

रोहतक. हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में मशहूर जलेबी हलवाई मातुराम की दुकान के बाद एक और हलवाई की दुकान पर फायरिंग हुई है. आरोपियों ने हलवाई से 1 करोड़ रुपये रंगदारी मांगी है. फिलहाल, घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. रोहतक पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, रोहतक जिले के सांपला कस्बे के मशहूर हलवाई सीताराम की दुकान है. बुधवार सुबह कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. दुकान मालिक का कहना है कि यह दूसरी घटना है, इससे पहले भी उनसे रंगदारी की मांग की जा चुकी है.

घटना सुबह तकरीबन सवा 6 बजे की है, जब बदमाश एक काले रंग की स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और थोड़ा-सा शीशा उतारकर फायरिंग कर दी. दुकान के बाहर खड़े मालिक और कारीगरों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान बदमाश एक पर्ची दुकान के बाहर डालकर फरार हो गए, जिसमें एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी. पर्ची में भाऊ गैंग का नाम लिखा हुआ था.

‘भाऊ गैंग से हैं, 1 करोड़ दो वर्ना...’ हरियाणा में एक और हलवाई की दुकान पर फायरिग, स्कॉर्पियो में आए थे बदमाश

दुकान के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि इससे पहले भी उनसे एक बार रंगदारी की मांग की गई थी. फिलहाल उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग की है और जिस पर्ची में रंगदारी मांगी गई थी, वह भी पुलिस को दे दी है. हालांकि पुलिस अभी रंगदारी के मांगने के बारे में स्पष्ट तौर पर नहीं बोल रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पता चल जाएगा कि आरोपी कौन हैं.

हरियाणा में बेखौफ हुए बदमाश

हरियाणा में ऐसा लगता है, जैसे बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. सोनीपत जिले के गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गई थी. यहां पर फायरिंग में दुधिया भी घायल हुआ था. घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दुकान पर पुलिस औऱ मैटल डिटेक्टर तक लगाए गए थे.

Tags: Haryana News Today, Haryana police, Rohtak crime news, Rohtak News, Shimla News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *