झारखंड विधानसभा में ‘फ्लोर टेस्ट’ में पास हुए CM चंपाई सोरेन, पड़े 47 वोट

अधिक पढ़ें

झारखंड में विधानसभा में विशेष सत्र की कार्यवाही में सीएम चंपाई सोरेन ने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था. इस दौरान विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट पड़े, तो वहीं विपक्ष में 29 वोट पड़े. इस तहर उन्होंने ‘फ्लोट टेस्ट’ पास कर लिया. फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय की टीम कस्टडी में लेकर विधानसभा सदन पहुंची थी. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को शपथ ली. इसके बाद उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था, लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता आलमगीर आलम ने कहा था कि सरकार पांच फरवरी को ही विशेष सत्र के दौरान बहुमत साबित कर देगी. आज सीएम चंपई सोरेन विधानसभा के विशेष सत्र में बहुमत साबित करेंगे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *