IND vs ENG: इंग्लैंड ने हार के बाद उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़कर जाएगी टीम, जानें क्या है वजह?

नई दिल्ली. इंग्लैंड ने भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया. पहले टेस्ट में मेहमानों ने शानदार जीत दर्ज की थी. लेकिन दूसरे टेस्ट में रोहित एंड कंपनी के सामने इंग्लिश टीम ने घुटने टेक दिए. अब दोनों टीमें 15 जनवरी से तीसरे टेस्ट का आगाज करेंगी. यह मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज में बढ़त बनाने के लिए इंग्लैंड की टीम खास तैयारी करने जा रही है. अभी तक सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

दूसरे टेस्ट में 106 रन की बड़ी हार के बाद बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम ने भारत छोड़ने का फैसला किया है. तीसरे टेस्ट की तैयारी इंग्लैंड टीम भारत में नहीं बल्कि अबूधाबी में जाकर करेगी. इस दौरान इंग्लैंड टीम गोल्फ भी खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड टीम का कैंप यूएई में ही लगा हुआ था. अब तीसरे टेस्ट के कुछ दिन पहले ही इंग्लिश टीम भारत वापसी करेगी. अब देखना होगा कि टीम इंडिया जीत बरकरार रखती है या इंग्लैंड एक बार फिर राजकोट में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर टीम इंडिया को चुनौती पेश करेगी.

MI के कोच पर क्यों भड़की रितिका सजदेह? रोहित शर्मा से जुड़ा है मामला, कमेंट में निकाला गुस्सा

दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टेके घुटने

टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट में घुटने टेक दिए. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने दम दिखाया जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. भारत ने इस मुकाबले में 106 रन से बड़ी जीत दर्ज की. मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह साबित हुए, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे.

Tags: Ben stokes, England Cricket, India Vs England, Team india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *