डायरेक्टर संदीप ने 7 साल के बेटे को दिखाई ‘एनिमल’: बोले- उसे पसंद आया एक एक्शन सीन; वाइफ को ज्यादा लगा खून-खराबा

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर संदीप रेड्‌डी वांगा इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने 7 साल के बेटे को एनिमल का एडिटेड वर्जन दिखाया था। इंटरव्यू में संदीप ने यह भी बताया कि उनकी फिल्मों को लेकर वाइफ कैसे रिएक्ट करती हैं।

वांगा ने कहा कि उनकी वाइफ को इस फिल्म को देखकर मिसोजिनी वाली फीलिंग नहीं आई।

वांगा ने कहा कि उनकी वाइफ को इस फिल्म को देखकर मिसोजिनी वाली फीलिंग नहीं आई।

बेटे को गोवा में दिखाई थी फिल्म: संदीप
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में संदीप ने कहा, ‘मेरे बेट को हिट और सुपरहिट का कॉन्सेप्ट नहीं पता पर हां उसको पता है कि एनिमल करके कोई फिल्म है जो पापा ने बनाई हैं। हमने न्यू ईयर के टाइम पर गोवा में उसको यह फिल्म दिखाई। हमने हार्ड डिस्क में ‘ए’ रेटेड सीन डिलीट करके उसको फिल्म दिखाई। हमने वो सब सीन डिलीट कर दिए जो उसको नहीं दिखाने चाहिए थे।’

संदीप ने आगे बताया कि फिल्म में उनके बेटे का एक फेवरेट सीन भी है। डायरेक्टर ने कहा, ‘उसको पूरी फिल्म में वो अंडरवेयर एक्शन सीन बहुत फनी लगा।’

रिलीज होने के बाद इस फिल्म और वांगा को खूब क्रिटिसाइज किया गया पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

रिलीज होने के बाद इस फिल्म और वांगा को खूब क्रिटिसाइज किया गया पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।

‘एनिमल देखकर वाइफ को नहीं आई मिसोजिनी वाली फीलिंग’
संदीप ने आगे कहा, ‘मेरी फिल्मों पर वाइफ भी रिएक्ट करती हैं। कई बार हमारे आइडियोलॉजिकल बैटल्स भी होते हैं और मुझे उनसे अच्छे फीडबैक भी मिलते हैं। हां, एनिमल को लेकर उन्हें लगा कि फिल्म में काफी ज्यादा खून-खराबा है पर उन्हें कहीं कोई मिसोजिनी वाली फीलिंग नहीं आई।’

एनिमल में बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के विलेन का रोल प्ले किया था।

एनिमल में बॉबी देओल ने रणबीर कपूर के विलेन का रोल प्ले किया था।

बुरी तरह क्रिटिसाइज होने के बावजूद भी फिल्म ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है जहां इसने इंडियन फिल्मों के व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड बनाया है।

एनिमल और संदीप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

संदीप रेड्डी वांगा के बयान पर किरण राव का रिएक्शन:मैंने कभी उनकी फिल्मों का जिक्र नहीं किया, उन्हें आमिर से डायरेक्ट बात करनी चाहिए

संदीप रेड्डी वांगा ने हाल ही में दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में एनिमल की आलोचना करने पर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के ऊपर बयान दिया था। संदीप का पूरी खबर यहां पढ़ें…

संदीप बोले- ढाई साल में एक बार लंच करने निकला:मेहनत से फिल्म ‘एनिमल’ बनाई, लेकिन विरोध सहना पड़ा, बाहरी की सफलता देखी नहीं गई

एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है। संदीप ने कहा कि लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि एक साउथ का डायरेक्टर यहां पूरी खबर यहां पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *