UP: दिन में 4 बार तम्बाकू मंजन, पति ने शादी के 8 माह बाद पत्नी को घर से निकाला, कहा-उन्हें छोड़ दूंगी, लेकिन..

Wife uses tobacco manjan four times a day, husband thrown out of house after eight months of marriage in agra

पति पत्नी के बीच विवाद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में पति और पत्नी के बीच झगड़े की ऐसी वजह सामने आई, जिसे जानकर पुलिस भी हैरान है। शादी के आठ महीने बाद ही दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो दोनों को समझौते के प्रयास के लिए परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। हालांकि पत्नी की जिद से काउंसलर भी  परेशान हैं।

ये है मामला 

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक और मामला रविवार को चर्चा में रहा। मंटोला के युवक की शादी को 8 महीने हुए हैं। पत्नी फतेहपुर सीकरी की है। युवक का कहना था कि पत्नी घर आई तो पता चला कि वह एक मंजन करती है, जिसमें तंबाकू होती है। 

ये भी पढ़ें –  यूपी: ‘द केरला स्टोरी’ की अभिनेत्री की आलीशान कोठी, अंदर हो रहा था ऐसा काम; छापा मारने गई पुलिस भी चकरा गई

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *