अनंत कुमार/गुमला. गुमला के बेरोजगार युवक-युवतियों के पास नौकरी का बहुत ही सुनहरा मौका है. बेरोजगारों को निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग, जिला नियोजनालय सह-मॉडल करियर सेंटर गुमला द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह रोजगार मेला 7 फरवरी (बुधवार) को जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में आयोजित होगा. जहां एक दिन में दो हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा.
यंग प्रोफेशनल रवि कुमार गहलोत ने बताया कि युवक-युवतियों के पास रोजगार पाने या खुद का रोजगार शुरू करने का सुनहरा मौका है. मेले में कुल 15 कंपनियां शामिल होंगी, जिसमें 7 कंपनी गुमला की होंगी, साहू नर्सिंग होम, पालकोट रोड, गुमला, तेज ऑर्थोपेडिक एंड सर्जिकल हॉस्पिटल करौंदी, प्राइवेट आईटीआई कॉलेज डुमरडीह, फ्रेंड्स मोटर पैड (बुलेट शोरूम पालकोट रोड, गुमला), सुशीला फाउंडेशन फॉर एग्रीकल्चरल एंड रूरल डेवलपमेंट (एसएफएआरडी) सिसई , एसजीआरएस एकेडमिक प्राइवेट लिमिटेड गुमला, एलआईसी गुमला जबकि कुछ कंपनियां झारखंड राज्य के अन्य जिले व कुछ बाहर की होंगी.
विभाग भी होंगे शामिल
साथ ही मेले में कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, मत्स्य विभाग, कल्याण गुरुकुल, जेएसएलपीएस, RSETI विभाग भी शामिल होंगे. जहां से आप सहायता प्राप्त कर स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं. रोजगार मेला सुबह 10 से शाम 4:00 बजे तक लगेगी.
योग्यता एवं मानदेय
आगे बताया कि इन कंपनियों में नौकरी के लिए 10वीं पास से लेकर आईटीआई, बीए, बीई, बीटेक समेत अन्य योग्यता है. जबकि 18 से 60 वर्ष तक की उम्र के लोग नौकरी हासिल कर सकते हैं. वहीं, वेतनमान 6 हजार से लेकर लगभग 35 हजार रुपये तक प्रति माह दिया जाएगा. स्वरोजगार के लिए कोई उम्र या योग्यता निर्धारित नहीं है.
ये कागजात जरूरी
अब तक जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो अपने निकटतम नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन करा लें. इस रोजगार मेले के दौरान अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट डिटेल की फोटो कॉपी के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर आएं.
2000 को मिलेगी जॉब
जिला नियोजन पदाधिकारी श्रीराम बारी ने बताया कि मेले में 15 कंपनियां शामिल हो रही हैं. इस दौरान एक दिन में लगभग 2 हजार से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी. जबकि, इसका कार्यक्षेत्र गुमला सहित पड़ोसी जिले या देशभर की बड़े शहर में होगा. साथ ही कई विभाग भी रहेंगे, जहां से आप स्वरोजगार शुरू करने के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं. अधिक से अधिक लोग इस रोजगार मेले का लाभ उठाएं.
.
Tags: Employment News, Gumla news, Jobs news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 22:53 IST