एसपी नारायण टोगस ने बताया कि सोमवार को सैसडा तहसील रियांबड़ी निवासी अमरपुरी ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई छोटू पुरी (53) गांव जाटावास में राघुर जी मंदिर का पुजारी है और वही रहता है। बीती रात करीब 9:00 बजे आरोपी राम प्रसाद उर्फ गुलाब दास ने उन पर लाठियां से जानलेवा हमला कर दिया। शोर सुनकर पड़ौसी मंदिर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग गया। पड़ोसी घायल अवस्था में पुजारी भाई को रियाबड़ी सामुदायिक अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Source link