(मिथिलेश गुप्ता) भोपाल. मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हो गईं. इन परीक्षाओं के शुरू होने के साथ ही ठगी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. चौंकाने वाले मामले में ठग 350 रुपये में इन परीक्षाओं का पेपर देने का दावा कर रहे हैं. वे टीलेग्राम पर इस तरह का दावा कर रहे हैं. स्टूडेंट्स को फंसाने के लिए टेलीग्राम पर इस तरह के कई ग्रुप बने हैं. इस बीच शिक्षा विभाग और एमपी बोर्ड ने अपील की है कि कोई भी छात्र इस झांसे में न आए. यह सिर्फ प्रलोभन है. इस तरह के मैसेज देखकर स्कूलों के शिक्षकों ने भी छात्रों को इससे दूर रहने की सलाह दी है.
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भी यह अपील की है कि बच्चे सोशल साइट्स पर भरोसा न करें, अपना कॉन्फिडेंस न खोएं. इन परीक्षाओं के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों को एग्जाम को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं. उन्हें स्ट्रेस मैनेजमेंट के भी टिप्स सिखाए. बच्चों को स्ट्रेस फ्री करने के लिए एग्जाम से पहले शिक्षकों ने उनसे मुलाकात भी की. दूसरी ओर, 10वीं-12वीं के बच्चों से परिक्षा फीस लेकर रोल नंबर नही देने वाले स्कूल संचालक पर केस कर दिया गया है. इस स्कूल के बच्चे सालभर मेहनत कर रहे थे.
शाजापुर में हुआ विवाद
चौंकाने वाली बात यह है कि जिस स्कूल ने बच्चों को 10-12वीं में एडमिशन दिया, वह केवल 8वीं क्लास तक मान्यता प्राप्त स्कूल है. इस विवाद के सामने आने के बाद कलेक्टर ने उन्हें बाद में परीक्षा देने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्रिंसिपल और डायरेक्टर को हिरासत में ले लिया है. शाजापुर में निजी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से कक्षा दसवीं के दो छात्र परीक्षा नहीं दे सके. स्कूल ने प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में उन्हें प्रवेश नहीं दिया. अब छात्रों और परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही और धमकाने के आरोप लगाए हैं.
.
Tags: Bhopal news, Indore news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 10:35 IST