सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने स्कूल गए छात्र का स्कूल गेट से अपहरण हो गया. आरोपियों ने अपहरण कर छात्र को स्कूल से 4 किलोमीटर दूर स्थित पानी के डैम के पास लेकर गए. इसके बाद आरोपियों ने छात्रा से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. उसे अर्ध नग्न कर मोबाइल कैमरे में वीडियो को फिल्माया. इसके बाद 50000 फिरौती की मांग की जाने लगी. छात्र गरीब परिवार से तालुका रखता है. परिवार ने पैसे नहीं दे पाया. तब आरोपी छात्र पर जबरदस्त दबाव बनाने लगे.
आरोपियों ने उससे परिवारजनों से फोन पर बात करा के पैसा मंगवाने को कहा, लेकिन छात्र यह कहता रह गया कि इतनी बड़ी रकम मेरा परिवार या मैं नहीं दे पाऊंगा. आपको जो मेरे साथ करना हो वह कर सकते है.बावजूद इसके आरोपियों ने पीड़ित छात्रा की एक नहीं सुनी. हालांकि जिन आरोपियों ने इस छात्रा का अपहरण किया था वह सभी छात्र एक ही स्कूल के बताये जा रहे हैं. पूरे मामले में मुख्य 3 आरोपी शामिल थे जिसमें से दो आरोपी नाबालिक है. 5 घंटे से अधिक वक्त बीत जाने के बाद आरोपियों और छात्र के बीच 25000 लेनदेन की सहमति बनी.
एक आरोपी गया जेल
आरोपियों ने बकाया पीड़ित छात्रा के परिवार जनों के Whatsapp नंबर पर क्यूआर कोड भेजा. आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी. आरोपियों की चंगुल से मुक्त होकर घर पहुंचे पीड़ित छात्रा ने आपबीती अपने परिवार को बताई. फिर पीड़ित छात्रा को लेकर परिवारजन पुलिस थाने लेकर पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की. सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को अपने शिकंजे में लिया और जब कड़ी पूछताछ की तो आरोपियों ने कबूल किया कि पैसे के लिए छात्र का अपहरण किए थे.
फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो नाबालिक आरोपियों को बाल गृह वहीं एक आरोपी को जिला जेल में दाखिल कराया गया है. हालांकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि पूरे मामले में कुल 3 आरोपी शामिल थे जिसमें से दो आरोपी नाबालिग हैं. एक बालिग है. आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर दो आरोपियों को बल गृह और एक आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया है.
.
Tags: Crime News, Mp news, Sidhi News
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 16:40 IST