अनोखी भक्ती! 100-200 नहीं मनोकामना पूरी होने पर 3500 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकला बाबा बर्फानी का भक्त

गुलशन कश्यप/जमुई. भगवान भोलेनाथ के प्रति उनके भक्तों की आस्था भी कमाल की होती है. इसकी बानगी हर साल सावन महीने में देखने को मिलती है, जब लाखों की संख्या में शिवभक्त सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए बाबा भोलेनाथ के दरबार बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं और एक सौ दस किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी कर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं. लेकिन भगवान भोलेनाथ का एक भक्त ऐसा भी है, जो सौ-दो सौ किलोमीटर नहीं, बल्कि 3500 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकला है. वह अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए बेताब है.

हजारीबाग से अमरनाथ की पैदल यात्रा पर निकला है विनोद
दरअसल, झारखंड राज्य के हजारीबाग के रहने वाले 38 वर्षीय विनोद मंडल ने हजारीबाग से अमरनाथ की पैदल यात्रा शुरू की है. वह 3500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर बाबा बर्फानी के दरबार में पहुंचेंगे और उन्हें जलाभिषेक करेंगे. विनोद ने बताया कि उन्होंने चार दिन पहले अपनी यात्रा शुरू की है. अब तक पर 100 km से भी अधिक पैदल सफर तय कर चुके हैं. इस दौरान वह लगातार पदयात्रा करते हुए करीब 2 महीने तक में अपनी यात्रा पूरी कर लेंगे. उसके बाद अमरनाथ पहुंचकर बाबा बर्फानी का जलाभिषेक करेंगे.

यह भी पढ़ें : मेष से लेकर मीन तक! ग्रहों की चाल और राशियों के अनुसार ये हैं आपके लिए परफेक्ट पार्टनर

मन्नत पूरी होने के बाद जा रहे बाबा बर्फानी के दरबार
विनोद मंडल ने बताया कि उसके पहले तीन बच्चे थे, लेकिन किसी गंभीर बीमारी के कारण एक-एक कर तीनों बच्चों की मौत हो गई. इस कारण उनका परिवार सदमे में चला गया था. फिर उन्होंने भगवान भोलेनाथ से यह मन्नत मांगी कि अगर उनका परिवार सही सलामत हो जाएगा, तो वह बाबा बर्फानी के दरबार में जाएंगे. इसके बाद उन्हें दो बेटे हुए और दोनों सकुशल हैं. उन्होंने बताया कि बाबा बर्फानी के दरबार में पहुंचने के अलावा वह भगवान श्री रामचंद्र जी के दरबार अयोध्या, मथुरा में भगवान श्री कृष्ण और वैष्णो देवी में माता वैष्णो देवी का भी दर्शन करेंगे.

Tags: Amarnath Yatra, Bihar News, Local18, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *