उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी ने नालंदा में भरी हुंकार, लालू यादव पर साधा निशाना

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ जहां बिहार की राजनीति दिन-ब-दिन गर्म होती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ जिले के दीपनगर में कुशवाहा महासम्मेलन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए, वहीं उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. सम्राट चौधरी ने कहा कि, ”अब बिहार में शराब माफिया, बालू माफिया, भू माफिया संभल जाए वरना नेपाल भागे या गया में पिंड दान शुरू होगा, क्योंकि हमारे जाति में माफिया तो होता नहीं है. आज मैं उपमुख्यमंत्री हूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से हूं.” वहीं, आगे आरक्षण पर सम्राट चौधरी ने कहा कि, ”लालू यादव ने सर्फ अपने परिवार वालो को आरक्षण दिया है.” 

‘सीतामढ़ी में भव्य मंदिर बनेगा’ – सम्राट चौधरी

आपको बता दें कि सीता मंदिर को लेकर सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि, ”हमलोगों ने संकल्प लिया है कि सीतामढ़ी में भव्य मंदिर बनेगा.” वहीं, आगे उन्होंने कहा कि, ”यदि आप लोग स्थनीय विधायक डॉक्टर सुनील और हमें नेता मानते है तो अंधा प्यार कीजिए, क्योंकि राजनीति में हमको तय करने दीजिए कि किससे दोस्ती करनी है और किससे दुश्मनी? सता को हमें आगे ले जाना है.”

लालू यादव पर जमकर साधा निशाना

इसके साथ ही आपको बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि, ”जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री थे तब नौकरी खा गए.” आगे सम्राट चौधरी ने लोगों से आग्रह किया कि, ”2024 और 25 में होने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार बनाए.” वहीं बता दें कि यह कार्यक्रम शहीद जगदेव जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था. बता दें कि उपमुख्यमंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार यहां पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी, वहीं इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.

12 फरवरी को होगा कैबिनेट का विस्तार

आपको बता दें कि प्राप्त सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत जीतेगी, जिसके बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. नई एनडीए सरकार में जेडीयू से 12 मंत्री बनाए जाएंगे, जबकि बीजेपी कोटे से 18 मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिलेगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *