अमित कुमार/समस्तीपुर. पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खास से प्रसन्न हैं. इसके साथ ही बिहार के समस्तीपुर में भी आज आडवाणी जी की ही सिर्फ चर्चा हो रही है. कारण यह कि 1990 में जब रथ लेकर आडवाणी जी समस्तीपुर आए थे, तो यहीं के सर्किट हाउस में 22 अक्टूबर 1990 की देर रात को उन्हें तत्कालीन शासन ने गिरफ्तार कर लिया था. तब उनकी गिरफ्तारी का भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खूब विरोध किया था. जिसमें से 175 कार्यकर्ताओं को स्थानीय प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्हीं कार्यकर्ताओं में शामिल रहे हरेराम चौधरी को आज भी सबकुछ याद है.
रात 2 बजे गिरफ्तार करने पहुंचे थे अधिकारी
हरेराम चौधरी बताते हैं कि अयोध्या जाने के क्रम में 22 अक्टूबर 1990 की रात करीब 11:00 बजे सैकड़ों गाड़ियों के काफिला के साथ आडवाणी जी सर्किट हाउस पहुंचे थे. समस्तीपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां उनका गर्मजोशी के साथमिथिला परंपरा के अनुसार स्वागत किया. उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सर्किट हाउस के सात नंबर कमरा में विश्राम के लिए पहुंचा दिया. सुबह में स्थानीय पटेल मैदान में उनकी जनसभा भी होनी थी, सो सभी कार्यकर्ता वापसअपने-अपने घर चले गए.
सर्किट हाउस से जब कार्यकर्ता चले गए तो रात लगभग 2 बजे एक हेलीकॉप्टर पटेल मैदान में लैंड किया और उसमें सवार IAS आरके सिंह और IPS रामेश्वर उरांव पटेल मैदान से चलकर सर्किट हाउस पहुंचे. आडवाणी जी को गिरफ्तार कर वे लोग हेलीकॉप्टर से लेकर चले गए.
175 कार्यकताओं को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
हरेराम चौधरी कहते हैं कि इस बात की जानकारी होते ही हमलोग भी वहां पहुंचने लगे, लेकिन उड़नखटोला जा चुका था. इससे भाजपा कार्यकर्ताआक्रोशित होकर प्रदर्शन करने लगे. इस क्रम में उग्र कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में तोड़फोड़ भी कर दिया. चौधरी बताते हैं कि स्थानीय पुलिस ने 175 कार्यकताओं को तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था, इसमें मैं भी था. हमलोग 10 दिन तक जेल में रहे थे.
आर्मी कैंटीन से अब आप भी खरीद सकते हैं सामान, बाजार रेट से 65% मिलेगा सस्ता
उन्होंने बताया कि आडवाणी जी को भारत रत्न दिए जाने से हमलोग काफी खुश हैं. एक-दूसरे को फोनकर बधाई दे रहे हैं. सर्किट हाउस का कमरा नंबर सात दिखाते हुए वे कहते हैं कि यहीं से उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद से यह कमरा भी चर्चित हो गया.
.
Tags: Bharat ratna, Bihar News, LK Advani, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 15:45 IST