खास जानवर के चक्कर में थानेदार बर्खास्त, DIG के ऑर्डर पर नौकरी से निकाले गए, कानूनी कार्रवाई भी होगी

हाइलाइट्स

शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीनचंद्र झा ने थानाध्यक्ष पर की बड़ी कार्रवाई.
रोहतास में काले हिरण की हत्या एवं तस्करी के मामले में थानाध्यक्ष बर्खास्त.
चेनारी के तत्कालीन थानाध्यक्ष शंभू कुमार को नौकरी से निकाल दिया गया.

सासाराम. रोहतास जिले के पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आई है जिसमें एक थानाध्यक्ष को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. मामला चेनारी थाना से जुड़ा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, काले हिरण की हत्या एवं तस्करी के मामले में लापरवाही बरतना थानाध्यक्ष को काफी महंगा पड़ गया और चेनारी के थानेदार को सेवामुक्त कर दिया गया. यह कार्रवाई रोहतास के शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने की है.

बताया जा रहा है कि रोहतास जिले के चेनारी के तात्कालिक थानाध्यक्ष शंभू कुमार- 2 को सेवा से बर्खास्त किया गया है. दरअसल, पिछले साल सितंबर महीना में काले हिरण की हत्या कर उसके सींग तथा मांस की तस्करी से संबंधित मामले में तात्कालिक थानाध्यक्ष को दोषी पाया गया है, जिसके बाद डीआईजी ने यह कार्रवाई की है. बता दें कि वन विभाग की टीम ने चेनारी के थाना परिसर से काले हिरण के मांस के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए थे. जिस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. लेकिन अब तक इस मामले में मुकम्मल कार्रवाई नहीं हो सकी है.

डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बताया कि चेनारी के तात्कालिक थानाध्यक्ष ने अपने पद का लाभ उठाते हुए काला हिरण की हत्या एवं तस्करी करने वाले शख्स को गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया तथा वरीय पुलिस पदाधिकारी को गलत सूचना दी. बाद में वन विभाग की टीम ने थाना परिसर से काला हिरण का 5 किलोग्राम मांस तथा मांस लगा हुआ सिंह भी बरामद किया था. इस मामले में डीआईजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच के बाद चेनारी के तात्कालिक थानाध्यक्ष शंभू कुमार को नौकरी से निकाल दिया.

रोहतास के चेनारी थाने से बरामद हुआ था हिरण का मांस तथा सींग
बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में 15 तारीख को चेनारी थाना क्षेत्र के लांजी गांव में राजू बाग नामक एक व्यक्ति को काले हिरण के मांस तथा सिंह के साथ गिरफ्तार किया गया था, परंतु चेनारी के तात्कालिक थाना अध्यक्ष द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, इसको लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों तथा वन विभाग को भी सूचित नहीं किया गया. बताया जा रहा है कि निजी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से काला हिरण के मांस की बात को छुपाते हुए गिरफ्तार व्यक्ति राजू बैग को पी आर बंद पर थाने से ही छोड़ दिया गया था. इसके बाद वन विभाग की टीम थाना अध्यक्ष को अपने कब्जे में लेकर कई घंटों तक पूछताछ की थी. मामला पुलिस तथा वन विभाग के बीच विवाद के रूप में भी सामने आ गया था.

काले हिरण के शिकार में अभिनेता सलमान खान भी जा चुके हैं जेल
बता दें कि काले हिरण का शिकार एक गंभीर आरोप है और उसके हत्यारे को बचाना और भी गंभीर मामला है. बता दें कि इसी काले हिरण जैसे मामलों में देश के जाने-माने सेलिब्रिटी सलमान खान भी कई महीने तक जेल की सजा काट चुके हैं. ऐसे में पुलिस द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतना गंभीर मामला था. बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर सैकड़ों की संख्या में काले हिरण रहते हैं. गर्मियों के दिन में पानी की तलाश में यह जंगल से भटक कर खुले मैदान की तरफ आ जाते हैं. ऐसे में या शिकारी की नजर पर भी रहते हैं.

Tags: Bihar News, Deer Hunt, Sasaram news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *