हाइलाइट्स
रिमांड पर भेजे गए हेमंत सोरेन से आज पहली बार होगी पूछताछ.
पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर ले आया जाएगा.
रांचीः कथित जमीन घोटाला मामले में जेल भेजे गए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से आज पूछताछ करेगी. पूछताछ से पहले हेमंत सोरेन का कस्टडी में ही मेडिकल कराया जाएगा. साथ ही ईडी दफ्तर के बाहर भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. बीते शुक्रवार को रांची के पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन के पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने ईडी की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए रद्द करने की मांग की थी. हेमंत सोरेन के रिमांड की अवधि आज से शुरू हो रही है.
पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर ले आया जाएगा. फिलहाल हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के सेल नंबर-1 में बंद हैं.
.
Tags: Hemant soren, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 09:22 IST