
Exclusive: इस एक्टर ने की पूनम पांडे की पोस्टमार्टम की डिमांड
नई दिल्ली:
Poonam Pandey Death: मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दुनिया में नहीं रहीं. शुक्रवार 3 फरवरी को उनकी सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है. पूनम पांडे की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. उनके दोस्त से लेकर फैंस तक, काफी शोक में हैं. हर कोई नम आंखों से पूनम पांडे श्रद्धांजलि दे रहा है. इस बीच दिवंगत एक्ट्रेस के एक दोस्त ने एनडीटीवी डॉट कॉम से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि पूनम पांडे का पोस्टमार्टम होना चाहिए.
यह भी पढ़ें
पूनम पांडे के यह दोस्त मशहूर एक्टर एजाज खान हैं. उन्होंने एक्ट्रेस की मौत के लिे दुख जाता और पूनम पांडे के शव की पोस्टमार्टम जांच करने की अपील की है. एजाज खान ने बताया है कि मौत से दो दिन पहले पूनम पांडे उनसे मिली थीं. इस दौरान भी एक्ट्रेस ने उन्हें खुद के किसी भी तरह के कैंसर होने की बात नहीं की थी. ऐसे में एजाज खान ने कहा है, ‘पूनम पांडे मेरी 10 साल पुरानी दोस्त है, उनके शव का पोस्टमार्टम होना चाहिए और पता चलना चाहिए मौत की क्या वजह है.’
एजाज खान ने आगे कहा, ‘वह दो दिन पहले बहुत खुश थी. वह हर चीजें शेयर करती थीं. ऐसे में उसे सर्वाइकल कैंसर था इसको लेकर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.’ इसके अलावा एजाज खान ने उन लोगों पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है जो लोग पूनम पांडे की मौत के बाद उनको लेकर भद्दे कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि पूनम पांडे सिर्फ 32 साल की थीं. उनकी पीआर ने स्टेटमेंट में कहा कि हमें आज सुबह पूनम पांडे के परिवार की सदस्य (बहन) से उनके आकस्मिक निधन के बारे में फोन आया है (जैसा कि उनकी आधिकारिक इंस्टा आईडी पर पोस्ट किया गया है). हम सभी को अपडेट करने के लिए परिवार से और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही हमें शेयर किया जाने वाला अगला अपडेट प्राप्त होगा हम आधिकारिक बयान जारी करेंगे.