चित्तौड़गढ़: 19 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा के साथ दो गिरफ्तार

1 of 1

Chittorgarh: Two arrested with 19 kg illegal opium Dodachura - Chittorgarh News in Hindi













चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने जवान उम्र के दो लड़कों के कब्जे से 19 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिहार निवासी दोनों आरोपी डोडाचूरा को दो कट्टो में भरकर लेकर खड़े थे।

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के तहत थानाधिकारी सदर चितौडगढ़ भवानीसिंह राजावत पु.नि. के नेतृत्व में आजाद पटेल उ.नि. मय जाब्ता हैड कानि. जगदीशचन्द्र, कानि. हेमव्रतसिंह, बलवन्तसिंह व मनोहर सिंह द्वारा लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान ओछडी पुलिया के पास दो जवान उम्र के लड़के पीले रंग के प्लास्टिक कट्टे लेकर खड़े नजर आये।

पुलिस को देखकर कट्टे लेकर भागने लगे, जिस पर पुलिस जाब्ता ने दोनों लड़कों को घेरा देकर पकड़ा जिनके कब्जे में दो प्लास्टिक कट्टों में कुल 19 किलोग्राम पिसा हुआ अवैध अफीम डोडाचुरा पाया जाने से डोडाचुरा को जब्त कर आरोपी बिहार के गांव हरभंगा थाना लोकही जिला मधुबनी निवासी 25 वर्षीय नन्देश्वर कुमार पुत्र रामेश्वर यादव व लोखागांव थाना लोखा जिला मधुबनी हाल सेक्टर 45 बुडेल हाउस नम्बर 840 चण्डीगढ निवासी 24 वर्षीय संन्तोष कुमार पुत्र रामबहादुर यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे अवैध डोडाचुरा खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में कानि. मनोहरसिंह की विशेष भूमिका रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *