1 घंटे के लिए पत्नी बनी ये महिला, 60 मिनट से ज्यादा नहीं रह सकी विवाहित! क्या हुआ ऐसा कि बदल गई जिंदगी?

किसी भी महिला के लिए उसकी शादी का दिन बेहद खास होता है. वो अपने होने वाले पति के साथ जीने-मरने की कसमें खाने को तैयार होती है. पति के साथ आगे के जीवन के बारे में योजनाएं बनाती है, परिवार बढ़ाना चाहती है, पर जैसा होना लिखा होता है, वैसा ही होता है. अमेरिका की रहने वाली एक महिला की जिंदगी भी ऐसी ही थी. उसने अपने प्रेमी संग धूमधाम से शादी की, उसके साथ शादी की सारी रस्मों को अदा किया, पर फिर उसके बाद कुछ ऐसा हुआ, कि वो 60 मिनट (60 minute wife) से ज्यादा विवाहित नहीं रह सकी. वो सिर्फ 1 घंटे (1 hour wife) के लिए पत्नी बन पाई. चलिए आपको बताते हैं कि उसकी जिंदगी में ऐसा क्या हुआ जो उसकी शादी का दिन, उसकी लाइफ का सबसे बुरा दिन बन गया.

द सन वेबसाइट की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार जॉनी डेविस (Johnnie Davis) 44 साल की हैं और अमेरिका के नेब्रास्का (Nebraska USA) में रहती हैं. जॉनी दो बच्चों की मां हैं. पहले पति से तलाक लेने के बाद उनकी मुलाकात टोरेज़ (Toraze) से हुई जो खुद भी तलाकशुदा थे और उनका भी एक बच्चा था. जॉनी कुछ वक्त के लिए उनके बच्चे की केयरटेकर बनीं और तभी दोनों के बीच प्यार बढ़ने लगा और जनवरी 2017 में टोरेज़ ने जॉनी को प्रपोज कर दिया. 18 महीने बाद, यानी 2018 में उनकी बेटी पैदा हो गई. तब से दोनों शादी के बंधन में बंधना चाहते थे.

1 hour wife

पति की शादी वाले दिन ही मौत हो गई. (फोटो: GoFundMe)

शादी के दिन हुआ हादसा
कुछ सालों बाद, 19 जून 2023 को उन्होंने शादी करने का प्लान बनाया. कुछ वक्त पहले जॉनी के पिता की मौत हो गई थी, उनके पहले पति भी दुनिया छोड़ चुके थे. इस वजह से घर में काफी दुखी माहौल था. उन्हें लगा था कि शायद टोरेज़ से शादी के बाद उनकी जिंदगी में दोबारा वो खुशियां आएंगी, जिसकी वो हकदार हैं. शादी के दिन दोनों सजधजकर चर्च पहुंचे. रस्मों को पूरा किया और दूल्हा-दुल्हन से पति-पत्नी बनकर बाहर निकलने लगे. तभी टोरेज़ ने सांस न ले पाने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत गर्मी लग रही है. जॉनी को लगा कि शायद उन्हें पैनिक अटैक हो रहा है. इस बीच उनके पति बार-बार ये दोहरा रहे थे कि वो जॉनी से बहुत प्यार करते हैं. थोड़ी ही देर में वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.

पति की हो गई मौत
अचानक एंबुलेंस आई और उन्हें अस्पताल ले जाने लगी. वो हॉस्पिटल तो पहुंचे, मगर उनकी जान जा चुकी थी. जॉनी की जिंदगी पूरी तरह तबाह हो गई. 1 घंटे पहले उन्होंने जिस शख्स से शादी की थी, जो उनका पति था, वो उनके सामने अस्पताल के बेड पर निर्जीव अवस्था में पड़ा था. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है. दरअसल, उनके शरीर में एक ब्लड क्लॉट हो गया था, जो उनके दिल तक पहुंच गया था. सालों पहले शख्स को एक ब्लड क्लॉट था, जिसके लिए वो दवाएं खाते थे.

पति के गुजर जाने के बाद याद में डूबी पत्नी
जॉनी की जिंदगी बिखर गई थी. अगले कुछ हफ्ते कैसे बीते, उन्हें तो याद भी नहीं है. पर धीरे-धीरे जीवन फिर से ट्रैक पर लौट रहा है. उनकी बेटी पूछती रहती है कि पापा कहां हैं. वो टोरेज़ के बारे में अच्छी बातें बेटी को बताती हैं. उन्होंने कहा कि ये उनकी अच्छी किस्मत थी कि 1 घंटे के लिए ही सही, पर वो टोरेज़ की पत्नी बन पाईं. वो उनसे बहुत प्यार करती हैं और उनकी याद में पूरी जिंदगी बिता देंगी. उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने शादी की सारी रस्में पूरी कर ली थी. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, टोरेज़ के मर जाने के बाद, उनके और जॉनी के दोस्तों ने परिवार के लिए एक गोफंडमी कैंपेन की शुरुआत की थी, जिससे टोरेज़ के जाने के बाद, परिवार को आर्थिक मदद मिल सके. फिलहाल इसमें 20 लाख रुपये जमा हुए हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *