शाश्वत सिंह/झांसी: बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से चल रहे बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के अंतर्गत जनपद जालौन के उरई में गुरुवार से दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का शुभारंभ हो गया. महोत्सव का शुभारंभ जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा, उरई विधानसभा के विधायक गौरी शंकर वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने हॉट एयर बैलून उड़ा कर किया. इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जन प्रतिनिधियों ने हॉट एयर बैलून में बैठकर शहर का निरीक्षण किया.
बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने के मकसद से बुंदेलखंड के सभी जनपदों में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले झांसी और ललितपुर जिलों में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है. उरई के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित हुआ.
कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
जालौन के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दो दिनों के आयोजन में बुंदेलखंड के गौरव के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. शाम को राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. साथ टेथर्ड फ़्लाइट, फायर क्रैकर शो, योग, हेरिटेज वॉक जैसे आयोजन महोत्सव के अंतर्गत किये जा रहे हैं.
.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 21:46 IST