पश्चिमी दुनिया में कई बड़े ड्रग माफिया हुए. इनमें पाब्लो एमिलियो एस्कोबार गैविरिया, अल चापो, कार्लोस ट्रूजिलो, अल्बर्टो ब्रावो जैसे कई नाम शामिल हैं. एक समय कोलंबिया के ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार को दुनिया का सबसे खतरनाक माफिया माना जाता था. उससे दुनियाभर के माफिया खौफ खाते थे. लेकिन, खुद पाब्लो एस्कोबार ने एक बार कहा था, ‘मैं दुनिया में सिर्फ एक आदमी से डरता हूं और वो एक औरत है.’ क्या आप जानते हैं कि वो औरत कौन थी, जिसके सामने पाब्लो एस्कोबार भी खौफ से कांपता था? अंडरवर्ल्ड की दुनिया में उसे ब्लैक विडो के नाम से भी जाना जाता था.
पाब्लो एस्कोबार जहां मेडलीन का था, वहीं ग्रिसेल्डा ब्लैंको रेस्ट्रेपो कोलंबिया के कार्टाजेना में पैदा हुई थी. लेकिन, महज तीन साल की उम्र में ही ब्लैंको अपनी मां एना रेस्ट्रेपो के साथ मेडलीन पहुंच गई थी. उसने 11 साल की उम्र में अपने पड़ोस के एक बच्चे का अपहरण कर लिया और फिरौती नहीं मिलने पर उसे गोली मार दी थी. इसके बाद 13 साल की उम्र तक वह जेबकतरा बन गई थी. वह 19 साल की उम्र में घर से भाग गई और अगले एक साल तक मेडलीन में चोरी करती रही. बाद के सालों में ग्रिसेल्डा ब्लैंको कोलंबिया से अमेरिका के मियामी पहुंच गई और वहां उसे कोकीन गॉडमदर कहा जाने लगा था.
कोलंबिया से मियामी तक फैलाया तस्करी नेटवर्क
रिकॉर्ड्स के मुताबिक, ग्रिसेल्डा ब्लैंको कोलंबियाई ड्रग लॉर्ड थी, जो कोकीन की तस्करी और बिक्री करती थी. उसने अपना नेटवर्क कोलंबिया से मियामी तक फैला रखा था. अमेरिका के अंडरवर्ल्ड में 1970 के दशक से 2000 के दशक की शुरुआत तक ब्लैंकों के नाम का खौफ था. कुछ लोगों का दावा था कि वह मेडलीन कार्टेल का हिस्सा भी रही थी. ग्रिसेल्डा ब्लैंको कोलंबिया और अमेरिका के मियामी, न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया के डीलर्स के बीच कोकीन का कारोबार व्यवस्थित करने वाली प्रमुख महिला थी. उसका नेटवर्क संयुक्त राज्य अमेरिका तक फैला हुआ था और इससे उसे हर महीने 8 करोड़ डॉलर की कमाई होती थी.
दूसरे पति संग अमेरिका में बनाया ड्रग नेटवर्क
ग्रिसेल्डा ब्लैंको और उसके पहले पति कार्लोस ट्रूजिलो ने कोलंबिया में मारिजुआना डीलिंग कारोबार उद्यम शुरू किया था. वह साल 1964 में फर्जी नाम और कागजात के साथ अमेरिका में आ गई. यहां अपने तीन बच्चों और अपने दूसरे पति अल्बर्टो ब्रावो के साथ न्यूयॉर्क में बस गई. उसका दूसरा पति ब्रावो मेडलीन कार्टेल के लिए कोकीन तस्करी करता था. दोनों ने मिलकर अमेरिका में बड़ा ड्रग तस्करी नेटवर्क स्थापित किया. अप्रैल 1975 में उसे अपने तीस साथियों के साथ अमेरिका में ड्रग तस्करी के आरोप में दोषी ठहराया गया. सजा से बचने के लिए वह परिवार के साथ कोलंबिया भाग गई. फिर 1970 के दशक के आखिर में फिर अमेरिका लौट आई. उसने इस बार मियामी में अपना खुद का ऑपरेशन शुरू किया.
ब्लैंको की वजह से बनी सेंट्रल टैक्टिकल यूनिट
मियामी में ड्रग कारोबार की जड़ें जमाने के लिए उसने हिंसा का सहारा लिया. जो भी गैंग या माफिया उसके रास्ते में आया, उसे मरवा दिया. इस वजह से 1980 के दशक में मियामी में हर साल सैकड़ों लोगों की हत्याएं हुईं. उस दौर को मियामी ड्रग वॉर के तौर पर आज भी याद किया जाता है. उस दौर में गांजे से ज्यादा कोकीन की तस्करी होती थी. मियामी में कोकीन की आमद को खत्म करने के लिए सेंट्रल टैक्टिकल यूनिट बनाई गई, जो मियामी के होमीसाइड डिपार्टमेंट और ड्रग एंफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन को मिलाकर बनाया गया था.
डीईए ने किया गिरफ्तार, 15 साल जेल की सजा
ब्लैंको को 17 फरवरी 1985 को डीईए ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उस पर कोकीन बनाने, आयात और वितरण की साजिश रचने का आरोप लगाया गया. मामले की सुनवाई न्यूयॉर्क की अदालत में हुई. उसे दोषी पाया गया और 15 साल जेल की सजा सुनाई गई. सजा काटने के दौरान उस पर फ्लोरिडा की ओर से फर्स्ट डिग्री मर्डर के तीन मामलों का आरोप लगाया गया. अभियोजन पक्ष ने ब्लैंको के सबसे भरोसेमंद हिटमैन जॉर्ज अयाला के साथ सौदा किया. वह ये गवाही देने के लिए तैया हो गया कि उसे हत्याएं करने का आदेश ब्लैंको ने दिया था. हालांकि, अयाला और सरकारी वकील के कार्यालय में काम करने वाली दो महिला सचिवों के बीच फोन सेक्स स्कैंडल से संबंधित तकनीकी जटिलताओं के कारण मामला टिक नहीं पाया.
ग्रिसेल्डा ब्लैंको ने दो पतियों की खुद की हत्या
ब्लैंको को 1998 में सेकेंड डिग्री मर्डर के तीन मामलों में दोषी ठहराया गया और 20 साल जेल की सजा सुनाई गई. ब्लैंकों को कम उम्र में ही सिगरेट पीने की लत लग ई थी. इसी लत की वजह से 2002 में ब्लैंको को जेल में दिल का दौरा पड़ा. सेहत को लेकर लगातार परेशानियों से जूझ रही ब्लैंको को 2004 में अनुकंपा रिहाई देकर मेडलीन भेज दिया गया. बता दें कि ब्लैंकों ने अपने पहले पति कार्लोस ट्रूजिलो की कारोबारी झगड़े के कारण गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों की पहली मुलाकात महज 13 साल की उम्र में हुई थी. उसके तीन बेटे डिक्सन, उबर और ओस्वाल्डो थे. ब्लैंकों ने दूसरे पति अल्बर्टो ब्रावो की लाखों डॉलर चुराने का आरोप लगाकर हत्या कर दी.
तीसरे पति की हत्या के लिए ब्लैंको ने दी सुपारी
ब्लैंको का तीसरे पति डारियो सिपुलेवेडा से सबसे छोटा बेटा माइकल कोरलियोन ब्लैंको था. सिपुलेवेडा 1983 में ब्लैंको को छोड़कर कोलंबिया लौट आया और माइकल का अपहरण कर लिया. ब्लैंको ने कोलंबिया में सिपुलेवेडा की सुपारी देकर हत्या करवा दी. फिर उसका बेटा माइकल वापस उसके पास अमेरिका लौट आया. मियामी न्यू टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइकल के वयस्क होने से पहले ही उसके पिता और बड़े भाई-बहनों की हत्या कर दी गई थी. उसकी मां उसके बचपन और किशोरावस्था के दौरान जेल में थी. उसका पालन-पोषण उसकी दादी और कानूनी अभिभावकों ने किया था.
फिल्मी अंदाज में हुई ग्रिसेल्डा ब्लैंको की हत्या
ब्लैंको ही हत्या मेडलीन में हुई थी. दरअसल, 3 सितंबर 2012 को ब्लैंको और उसकी गर्भवती बहू मेडलीन में 29वीं स्ट्रीट के कोने पर एक दुकान पर गए थे. जैसे ही ब्लैंको दुकान से बाहर निकली, तभी मोटरसाइकिल पर आए हत्यारे ने उस पर दो गोलियां चलाईं. इससे उसकी मौत हो गई.
.
Tags: America, Big crime, Criminal women, Drug Cartel, Drug mafia, Gangsters and criminals
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 19:10 IST