उधव कृष्ण/पटना. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना सबसे छोटा बजट भाषण दिया. ये सरकार का अंतरिम बजट के लिए दिया गया भाषण था. बता दें कि यह भाषण सुबह 11 बजे शुरू हुआ और एक घंटे से पहले ही खत्म भी हो गया. बताते चलें कि भाषण ठीक 58 मिनट तक चला, जो उनके पूर्व के रिकॉर्ड के अनुसार सबसे छोटा था. अब तक वितमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत 06 बजटों में सबसे छोटा भाषण उन्होंने 2023 में दिया था जब उन्होंने 87 मिनट यानी 01 घंटा 27 मिनट तक भाषण दिया था.
जबकि, इस साल के अंतरिम बजट में पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए. वहीं, बजट पर पटना के कारोबारी वर्ग ने कोई खुशी जाहिर नहीं की.. वहीं, कई व्यापारियों ने ये भी कहा कि अभी तक बजट को डिकोड करना बाकी है.
पटना के व्यापारियों ने बजट पर क्या कुछ कहा?
कारोबारियों ने Local 18 से बातचीत के क्रम में बताया कि ये अंतरिम बजट थी और इसी कारण इससे ज्यादा उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. हालांकि, बाकरगंज होल सेल मंडी के सर्राफा कारोबारी मनोज कुमार ने बताया कि व्यापारियों के लिए इस बजट में कुछ भी नया या अच्छा देखने को नहीं मिल रहा है. इसके अलावा मनोज ने व्यापारी वर्ग के पास 2 लाख रुपए नगद रखने की सीमा को बढ़ाकर 05 लाख करने की बात कही.
अभी डिकोड करना बाकी
वहीं, कई व्यापारियों ने अभी बजट को लेकर उसे समझने और इस अंतरिम बजट के लाभ को कैलकुलेट करने की बात भी कही. वहीं, विजय कुमार गोयल ने बताया कि इस अंतरिम बजट में पिछले बजट की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
जिस तसर सिल्क की साड़ी पहन वित्त मंत्री ने पेश किया बजट…जानिए क्या है इसकी खासियत
उन्होंने देश में महगाई बढ़ने से होने वाली समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि अब 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद पेश होने वाले मुख्य बजट का इंतजार है. बता दें कि व्यापारियों की निगाह आम चुनाव के बाद की मुख्य बजट पर टिकी है.
.
Tags: Bihar News, Budget, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 15:03 IST