Rajasthan Politics: X पर पॉलिटिकल वॉर, राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा ने शायराना अंदाज में कसा तंज

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति हमेशा से देश भऱ में चर्चा का विषय रही है.अभी हालही में बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े नेताओं की X पर भिड़त राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि शायराना अंदाज में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी के नेता राजेंद्र राठौड़ ने एक दूसरे पर तंज कसा है.

X पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ लिखते हैं

इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, 
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं.
सीकर वाले नेताजी, इतना भी अहंकार ठीक नहीं है.हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है.अभी एक परीक्षा और बाकी है.
युवा आज भी पूछ रहे हैं – एक ही परिवार से 4-4 आरएएस बनना संयोग था या प्रयोग ? 
युवाओं के सपनों के सौदागरों को माफ नहीं किया जाएगा। जवाब तो देना ही पड़ेगा.

 

वहीं गोविंद सिंह डोटासरा X पर लिखते हैं..

गलतफहमी ना पाल, ये जनता का पर्चा है
तेरे सिर्फ़ टोल, बजरी, भूमाफिया होने की चर्चा है
काश.. अवैध अड्डों से इतर तारानगर वाले नेताजी की जनता में भी चर्चा रहती तो जवाब सदन में मिलता.
और हां.. अहंकार नहीं, स्वाभिमान है! हमारे यहां बच्चों को मेहनत करने और पढ़ने की शिक्षा दी जाती है, टोल, बजरी और शराब के धंधे की नहीं.
अगली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं..

 

ये भी पढ़ें- LPG Price Hike: बजट के दिन कॉमर्शियल सिलेंडर ने दिया झटका, आज से नई दरें लागू, ये रहे नए रेट

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *