Jharkhand: 7 घंटे की पूछताछ, 40 से अधिक सवाल, ED के अफसरों पर झल्ला रहे CM हेमंत सोरेन

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जांच एजेंसी ईडी की पूछताछ लगातार जारी है. रांची स्थित सीएम हाउस में ईडी के अधिकारी और टीम लगभग 7 घंटे से सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से अब तक 40 से अधिक सवाल पूछा है, जिनमें से अधिकांश के जवाब हेमंत सोरेन ने ना के रूप में दिया है.

सूत्रों के मुताबिक जब हेमंत सोरेन से अधिकारी सवाल कर रहे हैं तो उन पर झल्ला भी जा रहे हैं. हेमन्त सोरेन से ED के अधिकारियों ने पूछा कि क्या आप जगतबंधु टी एस्टेट के डायरेक्टर दिलीप घोष को जानते हैं. ये आपके संपर्क में कैसे आये ? ED अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से पूछा कि अमित अग्रवाल आपके करीबी दोस्त हैं, उनके साथ क्या आपके कोई व्यावसायिक संबंध भी हैं ?

करीब 7 घंटे से जारी इस पूछताछ के बाद अब राजभवन से हेमंत सोरेन ने मिलने का समय मांगा है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक झामुम विधायकों को लेकर किसी भी वक्त हेमंत सोरेन राज भवन रवाना हो सकते हैं. इसको लेकर सीएम हाउस से लेकर राजभवन के बीच सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सीएम हाउस में विधायकों को ले जाने के लिए तीन बसें ले जाई गई हैं.

जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने सीएम सोरेन को मिलने के लिए रात के 9:30 बजे का वक्त दिया है जहां राजभवन के दरबार हॉल में विधायकों के साथ सीएम राज्यपाल से मिलेंगे.  सूत्रों के मुताबिक सभी विधायक सीएम के साथ राजभवन जाएंगे साथ ही लिखित तौर पर राजभवन को कागजात पेश किया जाएगा. दूसरी तरफ रांची एयरपोर्ट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन का इंतजार किया जा रहा है.

सीता सोरेन के शाम 5 बजे की फ्लाइट से आने की चर्चा थी उसके बाद दिल्ली से आने वाली दो फ्लाइट से भी सीता सोरेन नहीं पहुंचीं. अब रात 7:45 और 8.20 बजे की अगली फ्लाइट का इंतजार किया जा रहा है. कुल मिलाकर रांची में अभी भी सियासी गतिविधियां तेज हैं और सुबह से कई इलाकों में जारी धारा 144 की स्थिति को बरकरार रखा गया है.

Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren, Hemant soren government, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *