सीएम मोहन का एक और धमाका, एक साथ 7 लाख युवाओं को देंगे 5000 करोड़ से ज्यादा!

भोपाल. मुख्यमंत्री मोहन यादव 1 फरवरी को फिर नया धमाका करेंगे. वे नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. सीएम यादव एक ही दिन में एक साथ 7 लाख युवाओं को स्वरोजगार देंगे. वे मुरैना जिले में 5151 करोड़ 18 लाख 90 हजार की ऋण राशि देकर युवाओं को रोजगार संपन्न बनाने के संकल्प की शुरुआत करेंगे. दरअसल, मुरैना में प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें सीएम यादव अनूपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर के हितग्राहियों से सीधा संवाद करंगे.

यह कार्यक्रम प्रदेश के हर जिले में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने फैसला किया है कि सरकार स्टार्टअप करने वालों को आर्थिक सहायता देगी. सरकार राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप करने जा रहे युवाओं को 50 हजार रुपये और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप करने वालों को डेढ़ लाख रुपये देगी. साल में वित्तीय वर्ष में एक बार ये मदद दी जाएगी. सरकार ने ये फैसला कैबिनेट की बैठक में किया. इसके अलावा रीवा में पहले से मौजूद सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का विकास किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने 164 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की.

सीएम मोहन ने एमपीपीएससी में चयनित युवाओं को दिए थे लेटर
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 25 जनवरी को ही एमपीपीएससी में चयनित 686 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिए थे. उन्होंने ये लेटर रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिए थे. इस मौके पर उन्होंने युवा अफसरों से कहा था कि कि भगवान राम को अलग-अलग तरह से जाना जाता है. आज आप भी रामराज्य के पथिक बनकर आगे जा रहे हैं. ये नियुक्ति पत्र नहीं है, ये विश्वास पत्र है. इस मौके पर युवाओं ने सीएम मोहन यादव से सवाल भी किए थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि युवा अफसरों को शासन की किसी मंजूरी की जरूरत होगी तो मैं उसे मंजूर करूंगा. आपको चुनौती से आगे बढ़ना है. उसके आगे सिर नहीं झुकाना है. यह युग नई टेक्नोलॉजी का है. इस नई टेक्नोलॉजी का उपयोग हम सभी को करना चाहिए.

Tags: Mohan Yadav, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *