झारखंड सीएम पद का दावा ठोकने वाली सीता सोरेन कौन..?हेमंत सोरेन के घर कलेश

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन जारी है. उन पर रांची में जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मामले में गाज गिरी है. अब उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा है. इस बीच पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम पद पर लाने की बात छिड़ गई. इसी बात पर राजनीति के साथ घर के भीतर भी कलेश चालू हो गया है. उनकी भाभी ने सीता सोरेन को कल्पना का सीएम बनना मंजूर नहीं है.

दिल्ली से रांची वापस आए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों के साथ बैठक की. इसमें उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. बैठक दौरान विधायक दल ने कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की बता रख दी. यह बात हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरने का रास नहीं आई. वह मंगलवार को हुई बैठक में शामिल नहीं हुईं. इसके बाद से हेमंत सोरेन के घर में कलेश मचा हुआ है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि सीते सोरेन कौंन हैं.

Ram Mandir: ‘भगवान राम हमारे नबी हैं…’ जब रामलला के दर्शन करने आए सैकड़ों मुस्लिम रामभक्‍त, बताते-बताते आंखें हो गईं नम

कौन हैं हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन
झारखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए दावा ठोकने वाली सीता सोरेन दुमका की जामा विधानसभा सीट से तीन बार की विधायक हैं. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख रहे शिबू सोरेन की बड़ी बहू यानी दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. उनका हेमंत सोरेन से देवर भाभी का रिश्ता है. सीता सोरेन हमेशा झारखंड में अवैध खनन और परिवहन के मुद्दे को लेकर सवाल खड़े करती हैं.

झारखंड सीएम पद का दावा ठोकने वाली सीता सोरेन कौन..? जिनकी वजह से हेमंत सोरेन के घर में मचा कलेश

ओडिशा में हुआ जन्म
सीता सोरेन ओडिशा के मयूरभंज में पैदा हुईं उन्होंने 12 वीं तक पढ़ाई की है. उनके पिता का नाम नरायन मांझी और मां का नाम मालती मुर्मू है. परिवार में तीन बेटियां हैं. उनकी बेटियों राजश्री सोरेन और जयश्री सोरेन ने साल 2021 में पिता के नाम पर एक पार्टी का गठन किया था. इसका नाम दुर्गा सोरेन सेना रखा था.

Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *