लड़की को घर से भगाया, शादी का दिखाया सपना, फिर कर दिया सौदा

सीधी. मध्य प्रदेश की सीधी पुलिस ने मानव तस्करी मामले का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यहां एक प्रेमी ने पहले नाबालिक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर शादी का झांसा देकर लेकर अपनी हवस मिटता रहा. जब जी भर गया तो प्रेमिका का ही सौदा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश से चलकर वह राजस्थान पहुंचा और वहां के दो युवकों को 150000 रुपए में प्रेमिका को बेच दिया. इधर, पीड़िता के परिवारजनों ने पूरे मामले में नाबालिग युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

4 महीने बीत जाने के बाद भी जब नाबालिग युवती का पता नहीं चला तो प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले में तहकीकात शुरू की. इसके बाद नाबालिग युवती को राजस्थान से बरामद किया गया. पीड़िता के साथ रह रहे लोगों को भी पुलिस ने धर दबोचा, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

पूरा मामला सीधी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवती का उसके ही गांव के युवक से पहले प्रेम प्रसंग हुआ. युवक ने नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. लड़की अपने प्रेमी के लिए सब कुछ कर गुजरने को तैयार हो गाई. इसका फायदा उठाते हुए प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका को अपनी हवस का शिकार बनाया. जब जी भर गया तो लड़की की सौदेबाजी शुरू कर दी. प्रेमी ने गांव से नाबालिग युवती को फरार कर अपने रिश्तेदार के घर ले गया. कई महीने तक दोनों साथ रहे. उसके बाद आरोपी ने प्रेमिका की सौदेबाजी शुरू कर दी, जो मध्य प्रदेश से शुरू हुआ और राजस्थान तक  चला.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1 फरवरी से शुरू होगी नई फ्लाइट, जानें टाइमिंग से लेकर किराए तक सबकुछ 

राजस्थान के दो युवकों के हाथों प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को डेढ़ लाख रुपये में बेच दिया. इसके बाद प्रेमी वहां से रफूचक्कर होकर पहले तो इधर-उधर समय काट रहा था. इसके बाद गांव पहुंच गया. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. आनन फानन में प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ शुरू की गई. आरोपी तो पहले गोल-गोल पुलिस को घुमाता रहा, फिर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया.

आरोपी ने बताया कि उसने लड़की को राजस्थान में  बेच दिया है. इधर सीधी की सिटी कोतवाली पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत राजस्थान पहुंची. एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद दो युवक सहित पीड़िता को राजस्थान से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने नाबालिग युवती को उसके परिवारजनों के हवाले कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने  5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Tags: Crime News, Human trafficking, Madhya pradesh news, Mp news, Sidhi News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *