Samajwadi Party ने उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीट पर की प्रत्याशियों की घोषणा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 16 सीट पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी की यह पहली सूची है। सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने पीटीआई- से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। सपा के आधिकारिक एक्स हैंडल से डाली गई सूची के मुताबिक मैनपुरी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव और लखनऊ सीट से सपा के मौजूदा विधायक रविदास मेहरोत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। 

इसके अलावा संभल से शफीकुरर्हमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजा रामपाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से राम प्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को सपा ने उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट में से 11 सीट अपने गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस और सात सीट राष्ट्रीय लोकदल को देने का ऐलान किया है। हालांकि ये दोनों ही दल सपा से और अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *