रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी से तीन तलाक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम शख्स ने पत्नी को बीच सड़क सरे आम तीन तलाक दे दिया. उसने पत्नी को जान से मारने की धमकी भी दी है. पति ने पत्नी को निकाह के बाद से ही पीटना शुरू कर दिया था. इसके बाद उसने 25 दिन बाद ही पत्नी को घर से निकाल दिया था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने महिला पुलिस को इसकी शिकायत कर दी. महिला थाना पुलिस ने पति को समझाने के लिए काउंसलिंग भी कराई. लेकिन, उस पर कोई असर नहीं हुआ. पीड़िता ने जब पुलिस थाने से केस वापस नहीं लिया तो आरोपी ने बीच रास्ते संबंध तोड़ दिया. अब महिला ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को की है.
पुलिस ने बताया कि एक महिला अचानक कोतवाली थाने पहुंची. उसने पुलिस को उसके शौहर के खिलाफ शिकायत की है. महिला ने पुलिस को बताया कि 27 अप्रैल 2023 को मेरी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई. मेरा निकाह अब्दुल नासिर से पढ़ा गया. शादी के बाद से ही मेरा शौहर अब्दुल नासिर दहेज के लिए मुझे पीटने लगा. उसने निकाह के 25 दिन बाद मुझे घर से निकाल दिया. मैं कहां जाती, मुझे कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद मैं घर गई और घरवालों को आपबीती सुनाई.
महिला ने कोतवाली थाना पुलिस को बताया कि उसके बाद मैं और मायके वाले महिला थाने गए और शौहर की शिकायत की. महिला थाने वालों ने अब्दुल और मुझे साथ में बैठाया और सुलह की कोशिश की. लेकिन, अब्दुल मुझे साथ में रखने को राजी नहीं हुआ.
.
Tags: Chhattisgarh news, Crime News, Triple talaq
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 17:01 IST