हाइलाइट्स
आंध्र प्रदेश से एक खौफनाक खबर सामने आई है.
यहां एक शख्स ने घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या करने की कोशिश की.
बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी, शख्स सोने की चेन चोरी करने के लिए घर में घुसा था.
Attempted Murder Caught on Camera: आंध्र प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. अनाकापल्ली में एक व्यक्ति ने एक बुजुर्ग महिला की सोने की चेन चुराने के इरादे से घर में घुसा. पेशे से केबल तकनीशियन ने कथित तौर पर चेन चुराने की कोशिश में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की.
घटना 26 जनवरी की शाम करीब 7:30 बजे की है. लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. घर में महिला को अकेली पाकर वह गले से चेन छिनने की कोशिश की. जब महिला उसका विरोध किया तो उसने उसे मारने के लिए उसके गला को तौलिये से दबाने लगा. हालांकि किसी तरह से महिला अपनी जान बचाई.
⚠️ Disturbing Clip⚠️
A young man who tied a towel around the neck of Lakshmi Narayanamma, who was alone in Anakapalli Gavarapalem Park Center, Andhra Prad, and gave her an 8-tula gold chain. In the CCTV footage, Govind, who works in cable, was identified
pic.twitter.com/D98iWCxYlH— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 29, 2024
पढ़ें- ये रूप की रानी बड़ी खतरनाक! बाहर से कुंडी लगा, घंटी बजा करती हैं परेशान, वीडियो वायरल
विचलित करने वाला वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला पुलिस तक पहुंचने पर आरोपी की पहचान एक केबल कर्मचारी गोविंद के रूप में हुई है. वहीं महिला की पहचान लक्ष्मी नारायणम्मा के रूप में हुई है. महिला के बारे में बताया जा रहा है कि करीब आठ तोले की सोने की चेन गले में पहन रखी थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी गोविंद एक केबल तकनीशियन था, जो अक्सर काम के सिलसिले में महिला के घर जाता था. महिला को घर में अकेला पाकर गोविंद ने मौके का फायदा उठाया और उसकी सोने की चेन चुराने का प्रयास किया. बुजुर्ग महिला के परिवार द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 394 (डकैती करते समय जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है.
.
Tags: Andhra Pradesh, Andhra pradesh news, Crime News
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 11:35 IST