फर्जी बैंक खाते खुलवा साइबर ठगों के रुपए निकालने वाले गिरोह का खुलासा, तीन गिरफ्तार

एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि डीजीपी साइबर सुरक्षा, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं डॉ रविप्रकाश मेहरडा के निर्देश पर जिले में शुक्रवार व शनिवार को साइबर ठगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में साइबर टीम व थाना मण्डावरी पुलिस की टीम ने बडी सफलता हासिल कर लालसोट इलाके के हटिका कॉलोनी से आरोपी नरेश कुमार मीना पुत्र श्रीराम (25) व सुशील कुमार मीना पुत्र जगदीश प्रसाद (30) निवासी थाना बाटौदा गंगापुर सिटी एवं श्याम सुंदर शर्मा पुत्र कजोड़ मल (28) निवासी गढ़मोरा हाल इंदिरा गांधी नगर थाना खो नागोरियान जयपुर को गिरफ्तार किया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *