मध्य प्रदेश में मौसम का डबल अटैक, शीतलहर के साथ बारिश का अलर्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. कड़ाके की ठंड के बीच कई इलाकों में बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को मौसम का डबल अटैक झेलना पड़ सकता है. शनिवार को प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि आज भी तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी.

श्योपुर में रविवार को 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा न्यूनतम तापमान पहुंच गया. सर्दी कम होने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. आसमान साफ होने से सुबह से अच्छी धूप भी निकलने लगी.

कुछ इलाकों में बारिश के आसार

जनवरी के आखिरी हफ्ते में मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. मौमस विभाग के मुताबिक जबलपुर संभाग के जिलों में आज और कल बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं. जबलपुर संभाग के डिंडौरी, बालाघाट, मंडला और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इन इलाकों में बूंदाबांदी होगी. तो वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में  फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, 2 दिन बाद तापमान में 2 डिग्री के बढ़ोतरी हो सकती है.

जानें कहां है कोल्ड डे का अलर्ट
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में रविवार को बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में जबलपुर संभाग के जिले में बारिश के आसार हैं. बारिश के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने छतरपुर , ग्वालियर, मऊगंज, भिंड, निवाड़ी और मुरैना में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इन इकालों में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पडे़गा.

ये भी पढ़ें:  सिर्फ 1 कपड़े में रहता है लड़का, नाम पड़ा मोगली, ठंड में भी नहीं बदली आदत, मां को सता रही चिंता, बोली- अब इसकी…

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी जा सकती है. ऐसे में लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगा. शनिवार को छतरपुर में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं पचमढ़ी और दतिया में सबसे सर्द रात रही.

Tags: Bhopal news, Mp news, Weather news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *