शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दी टीचर्स को बड़ी चेतावनी, कहा-संभल जाएं अन्यथा…

हिमांशु मित्तल.

कोटा. राजस्थान की भजनलाल सरकार के तेजतर्रार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टीचर्स को बड़ी चेतावनी दी है. मदन दिलावर ने कहा है कि गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उनको न केवल बर्खास्त किया जाएगा बल्कि उसके बाद उनकी संपत्ति पर बुलडोजर भी चलेगा. दिलावर का यह बयान सोशल मीडिया में खासा चर्चा में बना हुआ है. दिलावर ने शिक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद कई ऐसे बयान दिए हैं जो चर्चा में हैं.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को कोटा में एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान शिक्षकों को आचरण को लेकर साफ हिदायत दी है. दिलावर ने हाल ही में गणतंत्र दिवस पर नागौर के परबतसर में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जिन शिक्षकों का आचरण शिक्षा विभाग को शर्मसार करता है उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि वे ऐसे शिक्षकों को नहीं छोड़ेंगे. इसके साथ ही ऐसे शिक्षकों के सिफारिश करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

गणतंत्र दिवस समारोह में दारू पीकर पहुंचा प्रिंसिपल, विधायक ने करवा डाला मेडिकल, विभाग ने दी ऐसी सजा…

इतना ही नहीं मदन दिलावर नहीं यहां तक कह डाला कि चाहे नियमों की अवहेलना के लिए उन्हें किसी भी तरह से फांसी पर चढ़ा दिया जाए लेकिन मैं ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करके रहूंगा. दिलावर ने कहा की गलत आचरण बर्दाश्त के योग्य नहीं है. निलंबन के साथ ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त भी किया जाएगा और उनकी प्रोपर्टी पर बुलडोजर चलाया जाएगा.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- ये कर्मचारी आज से ही अपनी सेवाएं समाप्त समझें, जानें किन पर गिरी गाज

उल्लेखनीय है कि हाल ही में गणतंत्र दिवस पर नागौर में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने शर्मनाक हरकत कर डाली. नागौर के परबतसर के जिस सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस का उपखंड स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था उस स्कूल का प्रिंसिपल वहां शराब पीकर आ गया. लेकिन समारोह में मौजूद स्थानीय विधायक को प्रिंसिपल की इस हरकत का पता चल गया. इस पर उन्होंने प्रिंसिपल का मेडिकल मुआयना करवाया. प्रिंसिपल के शराब पीए हुए होने की पुष्टि होने के बाद शिक्षा विभाग ने उसे तत्काल निलंबित कर मुख्यालय भरतपुर कर दिया.

Tags: Kota news, Madan Dilawar, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *