IGI Airport Security Breach: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था शायद भगवान भरोसे ही चल रही है. बीते दिनों, एक शख्स डिजी यात्रा सिस्टम में सेंध लगाकर एयरोब्रिज तक पहुंचने में कामयाब हो गया था और अब एक शख्स उड़ान भरने को तैयार एक विमान के सामने आकर खड़ा हो गया. गनीमत रही कि सही समय पर विमान के पायलट की नजर इस शख्स पर पड़ गई और बिना किसी देरी के विमान को रोक लिया गया. नहीं तो आज रन-वे पर खड़े इस शख्स के साथ विमान में बैठे सैकड़ों मुसाफिरों की जिंदगी दांव पर लग जाती.
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात्रि करीब 11:50 बजे एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के लिए आगे बढ़ने ही वाला था, तभी पायलट को रन-वे पर कोई शख्स टहलता हुआ नजर आया. सैकड़ों मुसाफिरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को वहीं रोक लिया. इसके बाद, पायलट ने रन-वे पर टहल रहे इस शख्स की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी. वहीं, एटीसी ने इस बाबत एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) को मामले की जानकारी देते हुए रन-वे क्लियर कराने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें: डिजी यात्रा में लगी ऐसी सेंध, न कैमरे ने देखा चेहरा, न स्कैनर ने पढ़ा टिकट, विमान तक पहुंचा युवक, उड़े सबके होश
बड़ी मुश्किल से काबू में आया यह शख्स
सूचना मिलते ही एओसीसी ने एयरसाइट पर मौजूद फॉलो-मी विहिकिल और सीआईएसएफ की क्विक एक्शन टीम (क्यूआरटी) को रन-वे की ओर रवाना किया गया. कुछ मिनटों के इंतजार के बाद फॉलो-मी विहिकल रन-वे और सीआईएसएफ क्यूआरटी पर पहुंच गए. रन-वे पर पहुंचने के बाद सुरक्षाकर्मियों को पता चला कि यह शख्स शराब के नशे में बुरी तरह से धुत था. लंबी जद्दोजहद के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इस युवक को काबू पाया और टर्मिनल बिल्डिंग के लिए रवाना हो गए. इस पूरी कवायद में करीब 20 से 25 मिनट का समय लग गया. रन-वे क्लियर होने के बाद एयर इंडिया का विमान उड़ान के लिए आगे बढ़ गया.
एयरपोर्ट पुलिस ने शुरू की अपनी जांच
वहीं, टर्मिनल पहुंचने के बाद इस शख्स से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ. पूछताछ में इस युवक की पहचान इमाम के रूप में हुई है. आरोपी इमाम मूल रूप से हरियाणा के नूह का रहने वाला है. उसने बताया वह एयरपोर्ट की चारदीवारी फांदकर एयर साइट पर दाखिल हुआ था. रविवार तड़के सीआईएसएफ ने आरोपी इमाम को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, CISF, Delhi airport, Delhi police, DIAL, IGI airport
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 08:45 IST