फरीदाबाद को एक और स्टेडियम जल्द, यहां 14 करोड़ की लागत से 7 एकड़ में तैयार होगा

जितेंद्र बेनीवाल/फरीदाबादः जिले के गांव बुखारपुर में स्टेडियम बनने को लेकर शहर के हजारों खिलाड़ियों के अंदर खुशी का माहौल है. दरअसल, सेक्टर 12 और बल्लभगढ़ के स्टेडियम के अलावा बुखारपुर में भी जल्द ही नया स्टेडियम मिलने वाला है. इसका कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इस स्टेडियम के बनने के बाद से शहर के तमाम खिलाड़ियों को काफ़ी फ़ायदा होने वाला है. यहां पर उन्हें अनेक सुविधाएं मिलेंगी.

बुखारपुर गांव के सरपंच ने बताया कि हमारे गांव से स्टेडियम पास होने से युवा गेम खेलने के लिए दूरदराज के स्टेडियम जाना छोड़ देंगे. अगर यह स्टेडियम यहां तैयार हो जाएगा, तो युवाओं को कई सुविधाएं मिलेंगी और वे आगे बढ़ सकेंगे. इसे 2017 में पास किया गया था, लेकिन इसका निर्माण रुका हुआ था. स्थानीय विधायक और सांसद की कार्यशैली को देखते हुए इस स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा. गांव में स्टेडियम बनने से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ेगी.

छह साल से रुकी थी फाइल
आगे बताया कि 6 सालों से यह स्टेडियम केवल फाइलों में ही था, लेकिन अब वास्तव में इसका निर्माण होने वाला है. इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पुलिस हाउसिंग सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है और यह स्टेडियम 7 एकड़ की जमीन पर बनाया जा रहा है. स्टेडियम की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.

14 करोड़ की आएगी लागत
जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह गुलिया ने बताया कि खेल निदेशालय से सभी प्रकार की स्वीकृति मिल गई है और अब इस स्टेडियम का निर्माण करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होगा. निर्माण का कार्य संभवत: अप्रैल महीने से शुरू हो सकता है. इस स्टेडियम में एक 400 मीटर का मिट्टी का एथलेटिक ट्रैक, दो कबड्डी के मैदान, खो-खो कोर्ट, और दो वॉलीबॉल कोर्ट शामिल होंगे. यह स्टेडियम गांव के युवाओं को खेल के क्षेत्र में उत्साहित करने और उन्हें अच्छे खिलाड़ियों का तैयारी करने का एक बड़ा माध्यम बनेगा.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *