नाली में पड़ी इस चीज को देखकर आया जबरदस्त आइडिया, अब बना दी जबरदस्त चीज

कैलाश कुमार/बोकारो. बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान में आयोजित गांधी शिल्प बाजार में बिहार के मुंगेर जिले से आए मनोज की चर्चा हो रहा है. ये शख्स खास नारियल के खोल से बनी बेहतरीन आइटम्स की बिक्री कर रहा है. इनमें धूप स्टैंड, साबुनदानी, पेन स्टैंड, फ्लावर पॉट, टेबल लैंप और चाबीं रिंग शामिल है.

लोकल 18 से खास बातचीत में मनोज ने बताया कि नारियल के खोल से बने उत्पाद का ख्याल उन्हें तब आया जब उन्होंने देखा कि कुछ लोग नारियल के खोल को नाली में फैंक रहे हैं. तभी उन्हें नारियल के खोल से धूप स्टैंड बनाने का आइडिया आया, जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे दूसरी आइटम्स बनाकर बाजार में बिक्री शुरू की.

नारियल के खोल से बनाई कई यूनीक चीजें
विक्रेता मनोज ने बताया कि उनकी दुकान पर धूप स्टैंड ₹100 रुपए, डाइनिंग पॉट 250 रुपए, पेन स्टैंड 100 रुपए और फ्लावर पॉट 300 रुपए, टेबल लैंप 400 रुपए, साबूंदानी 200 रुपए और चाबी रिंग 20 रुपए में बेची जा रही है. मनोज ने बताया कि उनके यहां सबसे अधिक डिमांड नारियल से बने धूप स्टैंड की है, जिसे श्रद्धालु आस्था पूर्वक धूप जला सकते हैं.

पर्यावरण के लिए अच्छी हैं ये चीजें
नारियल के बने उत्पाद की सबसे बड़ी खासियत है कि यह बहुत बेहद ठोस और टीकाव होते हैं और इसे पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता है और यह देखने भी खूब आकर्षक होते हैं. विक्रेता मनोज ने बताया कि उनकी दुकान सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक गांधी शिल्प बाजार मेले के स्टॉल संख्या 46 में 2 फरवरी 2024 तक संचालन किया जाएगा. साथ ही कमाई की बात करें तो हर महीने अच्छी खासी आमदनी हो जाती है.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *