शक्ति सिंह/कोटा:- राजस्थान अपने पहनावे और संस्कृति को लेकर देश भर में विख्यात है. राजस्थानी शादियों में अनोखे और खास रीति-रिवाज भी होते हैं. राजस्थानी शादी भी विभिन्न परंपराओं, रंग, रोशनी और शाही जीवंतता से भरी होती है. राजस्थानी शादियों में दूल्हा और दुल्हन को खिलाए जाने वाले अनोखे और मजेदार खेल भी काफी प्रसिद्ध हैं, जिनमें रुई उठाने की रस्म होती है. दूसरा जुआ-जूई की रस्म, तीसरा काकड़ डोरा खोलने की रस्म और इसी के साथ कई हंसी और मजाक का खेल होते हैं. हल्दी के पानी या दूध के पानी में अंगूठी ढूंढने का रोचक रस्म भी होती है और ऐसा माना जाता है कि जो भी जीतता है, उसी की घर गृहस्थी में चलती है. इस तरह से काफी अनोखे खेल और रीति-रिवाज हैं, जो शादियों में देखने को मिलते हैं.
रुई उठाने की रस्म
इस रस्म में रुई के छोटे-छोटे टुकड़े पहले दूल्हे के ऊपर एक-एक करके रखे जाते हैं और दुल्हन को इसे उठाने के लिए कहा जाता है. फिर इन टुकड़ों को दुल्हन के ऊपर रखा जाता है और दूल्हे को एक-एक करके उठाने को कहा जाता है.
जुआ-जूई और कांकड़ डोरा खोलने की रस्म
जुआ-जुइ की रस्म में दूल्हे या दुल्हन के घर का कोई सदस्य हाथ में कुछ बताशे छुपाता है और फिर सही गिनती बताने को कहा जाता है. जो सही गिनती बता देता है, वही विजेता होता है. इस रस्म में दूल्हे को अपने एक हाथ से दुल्हन का डोरा खोलने को कहा जाता है और फिर दुल्हन को दोनों हाथों से दूल्हे का डोरा खोलने को कहा जाता है.
नोट:- साल 1631 में हुई थी कोटा रियासत की स्थापना, अब तक 19 राजाओं ने किया शासन, जानें इतिहास
अंगूठी ढूंढने की रस्म
शादी की अतिव्यस्तता के बाद आखिर में दुल्हा-दुल्हन के बीच अंगूठी ढूंढ़ने की रोचक रस्म होती है, जिसमें एक बड़े से थाल में दूध और गुलाब की पंखुड़ियों के बीच दोनों को एक अंगूठी ढूढ़नी होती है. माना जाता है कि जो अंगूठी पहले ढूंढ़ लेता है, दांपत्य जीवन में उसकी ही चलती है और ऐसे में इस रस्म में काफी हंसी ठिठोली होती है.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news, Wedding Function
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 12:58 IST